बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री दफ्तर के हवाले से बताया गया कि सीएम नीतीश में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी से जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
पिछले दिनों जारी आदेश में राज्य में 6 से 21 जनवरी के बीच रात्रि प्रतिबंध (रात 10 बजे से सुबह 5 तक) को बढ़ा दिया गया। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, जिम, स्टेडियम व पार्क को भी 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया जा चुका है।
नीतीश पिछले सोमवार को उनके 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके एक दिन बाद ही दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक से ठीक पहले कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
कोरोना संक्रमित होने के बाद नीतीश कुमार ने शराब, दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ राज्यव्यापी 'समाज सुधार अभियान' सहित कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री दफ्तर के हवाले से बताया गया कि सीएम नीतीश में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी से जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
पिछले दिनों जारी आदेश में राज्य में 6 से 21 जनवरी के बीच रात्रि प्रतिबंध (रात 10 बजे से सुबह 5 तक) को बढ़ा दिया गया। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, जिम, स्टेडियम व पार्क को भी 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया जा चुका है।
नीतीश पिछले सोमवार को उनके 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके एक दिन बाद ही दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक से ठीक पहले कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
कोरोना संक्रमित होने के बाद नीतीश कुमार ने शराब, दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ राज्यव्यापी 'समाज सुधार अभियान' सहित कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।