न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आसिम खान
Updated Wed, 02 Oct 2019 09:27 PM IST
पटना से हैदराबाद जाने वाली गो एयर की फ्लाइट को तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान भरने के बाद वापस हवाई अड्डे पर उतारा गया। 146 यात्रियों को ले जा रहे विमान को पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद, सभी यात्रियों को वैकल्पिक विमान के जरिए हैदराबाद भेजा गया।
एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। जिसमें उसका कहना है कि गो एयर की पटना से हैदराबाद जा रही उड़ान संख्या जी8 516 को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। विमान ने जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर जाने के लिए वैकल्पिक विमान मुहैया कराया गया।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा,
पटना से हैदराबाद जाने वाली गो एयर की फ्लाइट को तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान भरने के बाद वापस हवाई अड्डे पर उतारा गया। 146 यात्रियों को ले जा रहे विमान को पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद, सभी यात्रियों को वैकल्पिक विमान के जरिए हैदराबाद भेजा गया।
एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। जिसमें उसका कहना है कि गो एयर की पटना से हैदराबाद जा रही उड़ान संख्या जी8 516 को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। विमान ने जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर जाने के लिए वैकल्पिक विमान मुहैया कराया गया।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा,
'गो एयर के लिए यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी वजह से एयरलाइन यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है।'