प्रधानमंत्री खुद को भले ही प्रधान सेवक कहें, लेकिन उनके सांसद खुद को किसी राजा महाराजा से कम नहीं समझते हैं। कुछ ऐसा ही रौब उनके एक सांसद ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर दिखाया। मधुबनी से भाजपा सांसद और उपराष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारों में से एक हुकुमदेव नारायण यादव को फ्लाइट पर चढ़ने की इतनी जल्दी थी कि वो कतार मेें लगे बाकी यात्रियों के आने का इंतजार नहीं कर पाए। लोगों का इंतजार करना शायद उन्हें ओहदे के अनुरूप नहीं लगा। वरिष्ठ सांसद की जिद के आगे हार कर एयरलाइंस ने उन्हें फ्लाइट तक बस में अकेले भेजा। बाद में अन्य यात्रियों को दूसरे बस से फ्लाइट तक भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने का विवाद सामने आया था। उस विवाद को शांत हुए चंद घंटे ही हुए थे कि अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है। एयरपोर्ट कर्मियों पर रौब दिखाने का यह मामला एक बडे़ पत्रकार के सामने का है। बताया जाता है कि वरिष्ठ सांसद की जिद के आगे हार कर एयरपोर्ट बिल्डिंग से विमान तक बस में उन्हें अकेले भेजा गया।
इधर, बस में अकेले बैठने के सवाल पर सांसद का कहना है कि ये एयरलाइंस के कर्मचारियों का फैसला था न कि उनका, लेकिन मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार का दावा है कि हुकुमदेव फ्लाइट तक पहुंचने में हो रही देरी से परेशान थे। लोगों की लंबी कतार में वो ठहरना नहीं चाह रहे थे, लिहाजा एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उन्हें अकेले भेजकर उनके गुस्से को काबू में किया। हालांकि ठाकुर समेत कुछ यात्रियों ने इस बात पर आपत्ति जरूर जाहिर की कि यादव के ऊपर इतनी मेहरबान क्यों। उल्लेखनीय है कि पटना एयरपोर्ट पर एरोब्रिज की सुविधा अब तक नहीं हैं, इसलिए विमान तक जाने के लिए यहां आज भी बस सर्विस ली जाती है। हालांकि टर्मिनल तक पैदल भी लोग आराम आते हैं।
प्रधानमंत्री खुद को भले ही प्रधान सेवक कहें, लेकिन उनके सांसद खुद को किसी राजा महाराजा से कम नहीं समझते हैं। कुछ ऐसा ही रौब उनके एक सांसद ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर दिखाया। मधुबनी से भाजपा सांसद और उपराष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारों में से एक हुकुमदेव नारायण यादव को फ्लाइट पर चढ़ने की इतनी जल्दी थी कि वो कतार मेें लगे बाकी यात्रियों के आने का इंतजार नहीं कर पाए। लोगों का इंतजार करना शायद उन्हें ओहदे के अनुरूप नहीं लगा। वरिष्ठ सांसद की जिद के आगे हार कर एयरलाइंस ने उन्हें फ्लाइट तक बस में अकेले भेजा। बाद में अन्य यात्रियों को दूसरे बस से फ्लाइट तक भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने का विवाद सामने आया था। उस विवाद को शांत हुए चंद घंटे ही हुए थे कि अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है। एयरपोर्ट कर्मियों पर रौब दिखाने का यह मामला एक बडे़ पत्रकार के सामने का है। बताया जाता है कि वरिष्ठ सांसद की जिद के आगे हार कर एयरपोर्ट बिल्डिंग से विमान तक बस में उन्हें अकेले भेजा गया।
इधर, बस में अकेले बैठने के सवाल पर सांसद का कहना है कि ये एयरलाइंस के कर्मचारियों का फैसला था न कि उनका, लेकिन मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार का दावा है कि हुकुमदेव फ्लाइट तक पहुंचने में हो रही देरी से परेशान थे। लोगों की लंबी कतार में वो ठहरना नहीं चाह रहे थे, लिहाजा एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उन्हें अकेले भेजकर उनके गुस्से को काबू में किया। हालांकि ठाकुर समेत कुछ यात्रियों ने इस बात पर आपत्ति जरूर जाहिर की कि यादव के ऊपर इतनी मेहरबान क्यों। उल्लेखनीय है कि पटना एयरपोर्ट पर एरोब्रिज की सुविधा अब तक नहीं हैं, इसलिए विमान तक जाने के लिए यहां आज भी बस सर्विस ली जाती है। हालांकि टर्मिनल तक पैदल भी लोग आराम आते हैं।