रविवार देर रात पटना हवाई अड्डे को बम धमाके से उड़ाने की धमकी वाले कॉल के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक के एस विजयन ने बताया कि बीती रात करीब साढे़ नौ बजे हवाई अड्डे के टेलीफोन पर कोलकाता से एक कॉल आई, जिसके माध्यम से पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह कॉल आने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी गयी।
इस मामले में पटना हवाई अड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस फोन कॉल के बाद रात के करीब सवा बारह बजे तक हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली गई। उस दौरान परिसर में सबकुछ ठीक पाया गया। विजयन ने बताया कि आज हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं और सबकुछ सामान्य है।
पुलिस उपाधीक्षक, सचिवालय आर के भास्कर ने बताया कि बीती रात हवाई अड्डे की जांच के दौरान कोई बम या अन्य संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि जिस फोन नंबर से कॉल आई थी उसकी पहचान की जा रही है।
यह भी देखें-
रविवार देर रात पटना हवाई अड्डे को बम धमाके से उड़ाने की धमकी वाले कॉल के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक के एस विजयन ने बताया कि बीती रात करीब साढे़ नौ बजे हवाई अड्डे के टेलीफोन पर कोलकाता से एक कॉल आई, जिसके माध्यम से पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह कॉल आने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी गयी।
इस मामले में पटना हवाई अड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस फोन कॉल के बाद रात के करीब सवा बारह बजे तक हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली गई। उस दौरान परिसर में सबकुछ ठीक पाया गया। विजयन ने बताया कि आज हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं और सबकुछ सामान्य है।
पुलिस उपाधीक्षक, सचिवालय आर के भास्कर ने बताया कि बीती रात हवाई अड्डे की जांच के दौरान कोई बम या अन्य संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि जिस फोन नंबर से कॉल आई थी उसकी पहचान की जा रही है।
यह भी देखें-