न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 19 Dec 2021 10:04 PM IST
बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार की कवायदों पर पुलिस के अधिकारी ही पानी फेर रहे हैं। प्रदेश के समस्तीपुर जिले में एक एएसआई को अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसआई को जेल भेज दिया गया है।
मामला जिले के विभूतिपुर थाने का है। यहां तैनात एएसआई अरुण कुमार पटेल को जिले के पुलिस अधीक्षक मानजीत सिंह ढिल्लो ने अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटेल की मिलीभगत शराब कारोबारियों से थी।
जानकारी के अनुसार पटेल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह एक शराब कारोबारी का एक मामले से नाम निकलवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ढिल्लो इसी की जांच के लिए विभुतिपुर थाना पहुंच थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र की चकहबीब पंचायत से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इसके बाद गिरफ्तार एएसआई का ऑडियो सामने आया था। इसी को लेकर शनिवार की शाम पटेल के आवास पर छापेमारी की गई थी
विस्तार
बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार की कवायदों पर पुलिस के अधिकारी ही पानी फेर रहे हैं। प्रदेश के समस्तीपुर जिले में एक एएसआई को अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसआई को जेल भेज दिया गया है।
मामला जिले के विभूतिपुर थाने का है। यहां तैनात एएसआई अरुण कुमार पटेल को जिले के पुलिस अधीक्षक मानजीत सिंह ढिल्लो ने अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटेल की मिलीभगत शराब कारोबारियों से थी।
जानकारी के अनुसार पटेल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह एक शराब कारोबारी का एक मामले से नाम निकलवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ढिल्लो इसी की जांच के लिए विभुतिपुर थाना पहुंच थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र की चकहबीब पंचायत से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इसके बाद गिरफ्तार एएसआई का ऑडियो सामने आया था। इसी को लेकर शनिवार की शाम पटेल के आवास पर छापेमारी की गई थी