न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 16 Jan 2022 01:39 PM IST
बिहार से सामने आई इस खबर ने जिला प्रशासन से लेकर हर किसी को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, यहां के किशनगंज में रहने वाले एक लकड़हारे के हाथ एक खजाना लग गया, जिसे पाकर वह रातोंरात करोड़पति बन गया। जैसे ही उसके करोड़पति बनने की जानकारी गांव वालों को लगी, तरह-तरफ की अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। अब जिला प्रशासन ने लकड़हारे की जांच के आदेश दिए हैं।
15 दिन पहले मिला गुप्त धन
मामला टेउसा पंचायत का है। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिल गया। इसकी वजह से वह रातोंरात अमीर हो गया। वहीं लोग कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीते हैं। चर्चा है कि अमीर बनने के बाद लकड़हारे ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक भी तोहफे में दी। वहीं गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी खरीदा। इतना ही नहीं घर का निर्माण भी शुरू करा दिया।
पकड़े जाने के डर से हुए अंडरग्राउंड
गांव में हो रही यह चर्चा जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि लकड़हारे की जांच करवाई जाएगी कि उसके पास अचानक से इतना धन कैसे आया। हालांकि, जांच की खबर पाते ही लकड़हार व उसका पुत्र अंडरग्राउंड हो गया है।
विस्तार
बिहार से सामने आई इस खबर ने जिला प्रशासन से लेकर हर किसी को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, यहां के किशनगंज में रहने वाले एक लकड़हारे के हाथ एक खजाना लग गया, जिसे पाकर वह रातोंरात करोड़पति बन गया। जैसे ही उसके करोड़पति बनने की जानकारी गांव वालों को लगी, तरह-तरफ की अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। अब जिला प्रशासन ने लकड़हारे की जांच के आदेश दिए हैं।
15 दिन पहले मिला गुप्त धन
मामला टेउसा पंचायत का है। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिल गया। इसकी वजह से वह रातोंरात अमीर हो गया। वहीं लोग कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीते हैं। चर्चा है कि अमीर बनने के बाद लकड़हारे ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक भी तोहफे में दी। वहीं गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी खरीदा। इतना ही नहीं घर का निर्माण भी शुरू करा दिया।
पकड़े जाने के डर से हुए अंडरग्राउंड
गांव में हो रही यह चर्चा जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि लकड़हारे की जांच करवाई जाएगी कि उसके पास अचानक से इतना धन कैसे आया। हालांकि, जांच की खबर पाते ही लकड़हार व उसका पुत्र अंडरग्राउंड हो गया है।