आपने भूत के तो कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ऐसे भूत के बारे में सुना है जो महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराए?
अगर न देखा हो तो मिलिए इंगलैंड के ईस्ट यॉर्क्स में रहने वाली पॉलिन हिकसन से जो दावा करती हैं कि उनके पीछे दो साल तक एक भूत पड़ा रहा।
मिरर के मुताबिक, उस भूत की वजह से दो सालों में हिकसन को सात बार घर बदलने पड़े। लेकिन भूत ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।
पॉलिन ने बताया कि भूत ने उनका जीना हराम कर दिया था। वह अपने घर लौटने से भी डरने लगी थीं।
जब वह घर लौटती, उन्हें चीजें उजड़ी हुई मिलती। हमेशा ऐसा लगता कि घर में कोई ना कोई है। भूत उनके अंतर्वस्त्र भी चुरा लेता। भूत से बचने के लिए उन्होंने घर भी बदल लिया।
उन्हें हैरत तब हुई जब घर बदलने के बाद भी उनके अंतर्वस्त्र गुम होना बंद नहीं हुए। परेशान पॉलिन ने भूत भगाने वाले प्रोफेशनल को बुलाया।
डर के मारे अपनी कई रातें होटल में बिताने वाली पॉलिन ने बताया कि भूत भगाने वाले स्टीव ने उन्हें हिप्नोटाइज किया और उनके घर से भूत भगाया।
अब वो खुश हैं और भूत के सभी ख्यालों और साए से काफी दूर हैं।
हाल ही में न्यूयॉर्क के एक घर में तीन भूत दिखने का मामला सामने आया है। खबर पढ़ने के लिए
क्लिक करें
विस्तार
आपने भूत के तो कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ऐसे भूत के बारे में सुना है जो महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराए?
अगर न देखा हो तो मिलिए इंगलैंड के ईस्ट यॉर्क्स में रहने वाली पॉलिन हिकसन से जो दावा करती हैं कि उनके पीछे दो साल तक एक भूत पड़ा रहा।
मिरर के मुताबिक, उस भूत की वजह से दो सालों में हिकसन को सात बार घर बदलने पड़े। लेकिन भूत ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।