कोका-कोला और मेंटोज का एक्सपेरीमेंट तो काफी लोगों ने किया है। मेंटोज को लेकर कहा जाता है कि ये कोका-कोला में अगर मेंटोज मिला दिया जाए तो इसके साथ जबरदस्त रिएक्शन होता है। कई बार तो कोका-कोला में मेंटोज के मिलाने से बोतल बम की तरह फट जाती है। मगर क्या आपने ने कभी ने सुना है कि कोई व्यक्ति कोका-कोला और मेंटोज मिलाकर नहाता है।
यकीन नहीं हो रहा ना, पर यह सच है। तारस मकसीमुक जो आईफोन को कई प्रकार से तोड़ने के लिए यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं। अब उन्होंने 68 हजार लीटर कोका-कोला में मेंटोज और 200 पाउंड्स बर्फ मिलाकर नहाते हुए अपने एक वीडियो अपलोड किया है। कोला को जब मिंट के साथ मिलाया जाता है तो इस प्रोसेस को न्यूक्लिएशन अकर्स कहा जाता है।
कार्बन डाइआक्साइड जब फिजी ड्रिंक्स के सुगर वाली सतह पर मिंट के साथ रिएक्ट करता है तो इससे मिनी एक्सप्लोजन होता है। 68,000 लीटर के कोका-कोला स्वीमिंग पूल में नाते तारस मकसीमुक ने मेंटोज और कोला का रिएक्शन करवाया उसके बाद वह उसमें नहाए भी।
तारस को यह करते हुए बिल्कुल डर नहीं लगा और वह हमेशा कुछ हटकर करने की ललक से तरह-तरह के वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डालते रहते हैं। सोशल मीडिया सहित तारस मकसीमुक यू ट्यूब पर काफी फेमस हैं।
युक्रेने के मूल निवासी तारस मकसीमुक कैलीफोर्निया में रहते हैं। अपना इस कोका-कोला और मेंटोज के एक्सपेरीमेंट पर बनाए इस वीडियो को उन्होंने एपिक बताया है। उन्होंने लिखा,'दिस वाज एपिक'। वह अपने नए वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
तारस मकसीमुक ने लिखा है कई हफ्तों तक कोक की बोतलें खरीदने और उन्हें खोलकर पूल में डालने में काफी वक्त लगा। तब जाकर कोका कोला का यह खास स्विमिंग पूल बना है।
कोका-कोला और मेंटोज का एक्सपेरीमेंट तो काफी लोगों ने किया है। मेंटोज को लेकर कहा जाता है कि ये कोका-कोला में अगर मेंटोज मिला दिया जाए तो इसके साथ जबरदस्त रिएक्शन होता है। कई बार तो कोका-कोला में मेंटोज के मिलाने से बोतल बम की तरह फट जाती है। मगर क्या आपने ने कभी ने सुना है कि कोई व्यक्ति कोका-कोला और मेंटोज मिलाकर नहाता है।
यकीन नहीं हो रहा ना, पर यह सच है। तारस मकसीमुक जो आईफोन को कई प्रकार से तोड़ने के लिए यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं। अब उन्होंने 68 हजार लीटर कोका-कोला में मेंटोज और 200 पाउंड्स बर्फ मिलाकर नहाते हुए अपने एक वीडियो अपलोड किया है। कोला को जब मिंट के साथ मिलाया जाता है तो इस प्रोसेस को न्यूक्लिएशन अकर्स कहा जाता है।
कार्बन डाइआक्साइड जब फिजी ड्रिंक्स के सुगर वाली सतह पर मिंट के साथ रिएक्ट करता है तो इससे मिनी एक्सप्लोजन होता है। 68,000 लीटर के कोका-कोला स्वीमिंग पूल में नाते तारस मकसीमुक ने मेंटोज और कोला का रिएक्शन करवाया उसके बाद वह उसमें नहाए भी।