अर्जेंटीना का नाम आते ही आपके दिलो दिमाग पर मेसी की छवि बन जाती है। मेसी हो और फुटबॉल की बात न हो, ऐसा संभव नहीं। फुटबॉल अर्जेंटीना की रग रग में बसता है। वहां पर खेले जाने हर छोटे-बड़े मैच को लेकर लोगों में अक्सर ही उत्साह देखने को मिलता है। स्टेडियम हमेशा ही खचाखच भरे रहते हैं लेकिन क्या आप सोच सकते हैं अर्जेंटीना में खेले गए एक ऐसे मैच के बारे में, जिसमें अचानक ही एक छोटा और प्यारा सा खिलाड़ी मैदान में आ जाता है और दिग्गज खिलाड़ियों को चुनौती देने लगा। खिलाड़ियों ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली।
ये भी पढ़ें-
मरे हुए लोगों को अंतरिक्ष में भेजेगी यह कंपनी, ऐसे होगा अजीबो-गरीब अंतिम संस्कार
अर्जेंटीना के क्लब सैन लोरेंजो और आर्सेजान की टीमें मैदान पर आमने सामने थी, बात जीत हार की थी। मुकाबला भी काफी तगड़ा चल रहा था। तभी अचानक एक डॉगी मैदान पर आ गया और खिलाड़ी के चुंगल से छूटी फुटबॉल पर नियंत्रण पाकर खेलने लगा। इस वजह से मैच में बाधा आई। कुछ देर तक तो खिलाड़ियों ने इंतजार किया कि स्टाफ डॉगी को मैदान से बाहर करेंगे और खेल फिर शुरू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्टाफ डॉगी को बाहर कर पाने में असफल हो रहे थे। डॉगी फुटबॉल को छोड़ना ही नहीं चाहता था।
ये भी पढ़ें-
देखते ही देखते 30 मीटर पीछे खिसक गया 2000 टन का मंदिर
ऐसे में एक खिलाड़ी ने डॉगी की चुनौती के सामने हार मान ली और उसके साथ खेलने लग गया। इस दिल जीतने वाले वीडियो को अर्जेंटीना की एक स्पोर्ट्स चैनल ने 18 सितंबर को पोस्ट किया, जिसके बाद निर्धारित समय में उस पोस्ट पर 8 हजार से अधिक रिट्वीट हुए।
यहां देखें वीडियो-
अर्जेंटीना का नाम आते ही आपके दिलो दिमाग पर मेसी की छवि बन जाती है। मेसी हो और फुटबॉल की बात न हो, ऐसा संभव नहीं। फुटबॉल अर्जेंटीना की रग रग में बसता है। वहां पर खेले जाने हर छोटे-बड़े मैच को लेकर लोगों में अक्सर ही उत्साह देखने को मिलता है। स्टेडियम हमेशा ही खचाखच भरे रहते हैं लेकिन क्या आप सोच सकते हैं अर्जेंटीना में खेले गए एक ऐसे मैच के बारे में, जिसमें अचानक ही एक छोटा और प्यारा सा खिलाड़ी मैदान में आ जाता है और दिग्गज खिलाड़ियों को चुनौती देने लगा। खिलाड़ियों ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली।
ये भी पढ़ें-
मरे हुए लोगों को अंतरिक्ष में भेजेगी यह कंपनी, ऐसे होगा अजीबो-गरीब अंतिम संस्कार