स्पेन के मशहूर बुलफाइटर विक्टर बेरियो की रिंग में गेम के दौरान सांड ने सींग मार कर हत्या कर दी। 29 वर्षीय विक्टर एक अवॉर्ड विनिंग बुलफाइटर थे। जब सांड ने उनके पेट में सींग मारा तो वह जमीन पर गिर गए इसके बाद सांड ने उनपर हमला भी किया जिसमें उनकी मौत हो गई।
विक्टर को हालांकि अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्ट उनको बचा नहीं पाए। जिस वक्त यह घटना हुई विक्टर की बीवी राकेल सेंज भी अन्य दर्शकों की तरह ही मैच देखने आईं थीं। इस घटना के बाद राकेल गहरे सदमें में हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय ने भी बुलफाइटर विक्टर बेरियो को श्रद्धांजलि दी।
इस सदी में स्पेन में किसी भी बुलफाइटर की मौत नहीं हुई थी। ईस्टर्न स्पेन के टेरुयेल टाउन के एरागोन में में चल रहे इस खेल में बुल ने विक्टर को सींग से एक जोरदार धक्का मारा जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए और यही उनकी मौत का कारण भी बना।.......यहां जो वीडियो आप देखेंगे यह आपको विचलित कर सकता है।
स्पेन के मशहूर बुलफाइटर विक्टर बेरियो की रिंग में गेम के दौरान सांड ने सींग मार कर हत्या कर दी। 29 वर्षीय विक्टर एक अवॉर्ड विनिंग बुलफाइटर थे। जब सांड ने उनके पेट में सींग मारा तो वह जमीन पर गिर गए इसके बाद सांड ने उनपर हमला भी किया जिसमें उनकी मौत हो गई।
विक्टर को हालांकि अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्ट उनको बचा नहीं पाए। जिस वक्त यह घटना हुई विक्टर की बीवी राकेल सेंज भी अन्य दर्शकों की तरह ही मैच देखने आईं थीं। इस घटना के बाद राकेल गहरे सदमें में हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय ने भी बुलफाइटर विक्टर बेरियो को श्रद्धांजलि दी।
इस सदी में स्पेन में किसी भी बुलफाइटर की मौत नहीं हुई थी। ईस्टर्न स्पेन के टेरुयेल टाउन के एरागोन में में चल रहे इस खेल में बुल ने विक्टर को सींग से एक जोरदार धक्का मारा जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए और यही उनकी मौत का कारण भी बना।.......यहां
जो वीडियो आप देखेंगे यह आपको विचलित कर सकता है।