बीते पांच दिनों से शेयर बाजार में जारी गिरावट पर मंगलवार को आखिरकार ब्रेक लग गया और शुरुआती गिरावट से संभलते हुए बाजार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367 अंक की तेजी लेकर 57,858 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी उछलकर एक बार फिर 17,200 के पार पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में 129 अंकों की तेजी आई और यह 17,278 के स्तर पर बंद हुआ।
लाल निशान पर खुला था शेयर बाजार
इससे पहले शेयर बाजार लगातार छठे दिन लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के पहले ही मिनट में सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर आ गया था।
सोमवार को 1546 अंक टूटा था सेंसेक्स
गौरतलब है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छह दिनों से जारी है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था।
लगातार पांच दिनों से जारी थी गिरावट
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते सप्ताह शुरू हुई गिरावट में सेंसेक्स सबसे ज्यादा सोमवार को टूटा। इससे पिछले दिनों में सेंसेक्स में आई गिरावट के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले मंगलवार को इसमें 554, बुधवार को 656, गुरुवार को 634 और शुक्रवार को 427 अंक की गिरावट देखने को मिली थी।
विस्तार
बीते पांच दिनों से शेयर बाजार में जारी गिरावट पर मंगलवार को आखिरकार ब्रेक लग गया और शुरुआती गिरावट से संभलते हुए बाजार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367 अंक की तेजी लेकर 57,858 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी उछलकर एक बार फिर 17,200 के पार पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में 129 अंकों की तेजी आई और यह 17,278 के स्तर पर बंद हुआ।
लाल निशान पर खुला था शेयर बाजार
इससे पहले शेयर बाजार लगातार छठे दिन लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के पहले ही मिनट में सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर आ गया था।
सोमवार को 1546 अंक टूटा था सेंसेक्स
गौरतलब है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छह दिनों से जारी है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था।
लगातार पांच दिनों से जारी थी गिरावट
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते सप्ताह शुरू हुई गिरावट में सेंसेक्स सबसे ज्यादा सोमवार को टूटा। इससे पिछले दिनों में सेंसेक्स में आई गिरावट के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले मंगलवार को इसमें 554, बुधवार को 656, गुरुवार को 634 और शुक्रवार को 427 अंक की गिरावट देखने को मिली थी।