घाटे से बेहाल चल रही सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 10 एग्जिक्यूटिव निदेशकों की नियुक्ति करने जा रही है। एग्जिक्यूटिव निदेशक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बाद कंपनी में दूसरा सबसे बड़ा पद है। पिछले दो हफ्ते में एयर इंडिया इंटरव्यू के दो राउंड ले चुका है। इस पद पर नियुक्त होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दो लाख रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का जहां एक तरफ सरकार विनिवेश करने की तैयारी में है, और कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है, वहां पर इस पद के लिए साक्षात्कार होना आश्चर्य पैदा करता है। यह पद करीब दो साल से खाली चल रहे हैं।
एयर इंडिया का परिचालन नहीं हो रहा है प्रभावित
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा कि अगर इन पदों पर नियुक्ति भी नहीं होती है, तो भी इससे एयर इंडिया के परिचालन पर असर नही पड़ेगा एयर इंडिया में कई सारे जनरल मैनेजर, क्षेत्रीय निदेशकों के पास अतिरिक्त चार्ज है, जिसको एग्जिक्यूटिव निदेशक की जरूरत महसूस नहीं होती है।
एयर इंंडिया में है 20 एग्जिक्यूटिव निदेशक
एयर इंडिया में 20 एग्जिक्यूटिव निदेशकों के पद है, जिनमें से छह को रिटायर होने के बाद फिर से रख लिया गया था। इन नई नियुक्तियों के बाद यह संख्या 30 हो जाएगी। इससे कंपनी पर सालाना 7,20,00,000 का अतिरिक्त भार पड़ेगा। यह केवल सैलरी की गणना है। निदेशकों को इसके अलावा घर, कार और ड्राइवर भी कंपनी की तरफ से मिला था।
कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रहा है वेतन
हालांकि कंपनी के कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। नवंबर माह की सैलरी कर्मचारियों को 11 दिसंबर को मिली है। पायलटों को अभी तक उनका फ्लाइंग एलाउंस नहीं मिला है, जो उनके सैलरी पैकेज का 70 फीसदी होता है। एक पायलट का कहना है कि अमुमन सैलरी दूसरे हफ्ते में और फ्लाइंग एलाउंस तीसरे हफ्ते में मिलता है।
घाटे से बेहाल चल रही सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 10 एग्जिक्यूटिव निदेशकों की नियुक्ति करने जा रही है। एग्जिक्यूटिव निदेशक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बाद कंपनी में दूसरा सबसे बड़ा पद है। पिछले दो हफ्ते में एयर इंडिया इंटरव्यू के दो राउंड ले चुका है। इस पद पर नियुक्त होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दो लाख रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का जहां एक तरफ सरकार विनिवेश करने की तैयारी में है, और कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है, वहां पर इस पद के लिए साक्षात्कार होना आश्चर्य पैदा करता है। यह पद करीब दो साल से खाली चल रहे हैं।
एयर इंडिया का परिचालन नहीं हो रहा है प्रभावित
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा कि अगर इन पदों पर नियुक्ति भी नहीं होती है, तो भी इससे एयर इंडिया के परिचालन पर असर नही पड़ेगा एयर इंडिया में कई सारे जनरल मैनेजर, क्षेत्रीय निदेशकों के पास अतिरिक्त चार्ज है, जिसको एग्जिक्यूटिव निदेशक की जरूरत महसूस नहीं होती है।
एयर इंंडिया में है 20 एग्जिक्यूटिव निदेशक
एयर इंडिया में 20 एग्जिक्यूटिव निदेशकों के पद है, जिनमें से छह को रिटायर होने के बाद फिर से रख लिया गया था। इन नई नियुक्तियों के बाद यह संख्या 30 हो जाएगी। इससे कंपनी पर सालाना 7,20,00,000 का अतिरिक्त भार पड़ेगा। यह केवल सैलरी की गणना है। निदेशकों को इसके अलावा घर, कार और ड्राइवर भी कंपनी की तरफ से मिला था।
कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रहा है वेतन
हालांकि कंपनी के कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। नवंबर माह की सैलरी कर्मचारियों को 11 दिसंबर को मिली है। पायलटों को अभी तक उनका फ्लाइंग एलाउंस नहीं मिला है, जो उनके सैलरी पैकेज का 70 फीसदी होता है। एक पायलट का कहना है कि अमुमन सैलरी दूसरे हफ्ते में और फ्लाइंग एलाउंस तीसरे हफ्ते में मिलता है।