पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है। पांच राज्यों में चुनाव होने की वजह से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी हो रही थी। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे और डीजल में 10 पैसे तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अब पेट्रोल व डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा करना शुरू कर दिया है।
चार महानगरों में इतना आया उछाल
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने चार महानगरों में 20 पैसे तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, दिल्ली में 19 पैसे, कोलकाता में 19 पैसे और मुंबई में 19 पैसे का उछाल आया है। वहीं डीजल की कीमतों में 10 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। चेन्नई में 10 पैसे, दिल्ली में 9 पैसे, कोलकाता में 9 पैसे और मुंबई में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
यह हुई पेट्रोल की नई कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की सोमवार को कीमत 70.53 रुपये, कोलकाता में 72.62 रुपये, मुंबई में 76.15 रुपये और चेन्नई में 73.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये थी।
डीजल की आज यह है कीमत
चार महानगरों में डीजल की कीमतों में 10 पैसे की बढ़ोततरी की गई है। दिल्ली में डीजल का नया दाम 64.47 रुपये, कोलकाता में 66.23 रुपये, चेन्नई में 68.07 रुपये और मुंबई में 67.47 रुपये प्रति लीटर है।
रुपये में गिरावट बनी वजह
अभी वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। वहीं रुपये में भी गिरावट फिर से बढ़ गई है। शुक्रवार को रुपया 72 के पार जाकर के बंद हुआ था। हालांकि सोमवार को यह फिर से 71.79 पैसे पर खुला है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है। पांच राज्यों में चुनाव होने की वजह से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी हो रही थी। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे और डीजल में 10 पैसे तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अब पेट्रोल व डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा करना शुरू कर दिया है।
चार महानगरों में इतना आया उछाल
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने चार महानगरों में 20 पैसे तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, दिल्ली में 19 पैसे, कोलकाता में 19 पैसे और मुंबई में 19 पैसे का उछाल आया है। वहीं डीजल की कीमतों में 10 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। चेन्नई में 10 पैसे, दिल्ली में 9 पैसे, कोलकाता में 9 पैसे और मुंबई में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
यह हुई पेट्रोल की नई कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की सोमवार को कीमत 70.53 रुपये, कोलकाता में 72.62 रुपये, मुंबई में 76.15 रुपये और चेन्नई में 73.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये थी।
डीजल की आज यह है कीमत
चार महानगरों में डीजल की कीमतों में 10 पैसे की बढ़ोततरी की गई है। दिल्ली में डीजल का नया दाम 64.47 रुपये, कोलकाता में 66.23 रुपये, चेन्नई में 68.07 रुपये और मुंबई में 67.47 रुपये प्रति लीटर है।
रुपये में गिरावट बनी वजह
अभी वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। वहीं रुपये में भी गिरावट फिर से बढ़ गई है। शुक्रवार को रुपया 72 के पार जाकर के बंद हुआ था। हालांकि सोमवार को यह फिर से 71.79 पैसे पर खुला है।