Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Record investment of Rs 21 lakh crore in the current financial year business news in hindi
{"_id":"6386b70f80b6280e6015c11f","slug":"record-investment-of-rs-21-lakh-crore-in-the-current-financial-year-business-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 21 लाख करोड़ रुपये का निवेश, आने वाले समय में और आएगी तेजी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 21 लाख करोड़ रुपये का निवेश, आने वाले समय में और आएगी तेजी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Ajit Singh
Updated Wed, 30 Nov 2022 10:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर निवेश एनर्जी, पावर, खनन, इन्फ्रा, निर्माण सामग्री, रियल एस्टेट, डिजिटल इन्फ्रा, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं (पीएलआई) पर हुआ है। आने वाले समय में निवेश में और तेजी आएगी।
चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक 21 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसमें सरकार का हिस्सा 12.3 लाख करोड़ रहा है। जिसमें 7 लाख करोड़ केंद्र का और 5.2 लाख करोड़ राज्य सरकारों का है। निजी कंपनियों का 7 लाख करोड़ निवेश है। एक साल पहले यह 6.4 लाख करोड़ था। वित्त वर्ष 2013 में कुल निवेश 8.9 लाख करोड़ रुपये था। सरकार और निजी कंपनियां दोनों का निवेश अब तक का सार्वकालिक है। उम्मीद है कि पूरे साल में सरकार का निवेश 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर निवेश एनर्जी, पावर, खनन, इन्फ्रा, निर्माण सामग्री, रियल एस्टेट, डिजिटल इन्फ्रा, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं (पीएलआई) पर हुआ है। आने वाले समय में निवेश में और तेजी आएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में 10-15 सालों में 5,950 अरब रुपये के निवेश की घोषणा की है। जियो और केमिकल क्षेत्र में अगले तीन साल में यह 2,750 अरब रुपये का निवेश करेगी। वेदांता ने सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट पर 2-3 साल में 1,540 अरब, अदाणी ग्रीन ने रिन्यूएबल एनर्जी पर 10 साल में 1,500 अरब रुपये, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, आयल इंडिया और गेल ने एक साल में तेल और गैस पर 1,100 अरब के निवेश की घोषणा की है। आर्सलर मित्तल, हिंडालको, एनटीपीसी, अमेजन वेब सर्विसेस ने भी विभिन्न क्षेत्रों में 8 सालों में 2,400 अरब रुपये के निवेश की घोषणा की है।
राज्यों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर
राज्य 2009 2022
यूपी 24,535 70,197
बिहार 5,907 24,091
हरियाणा 4,436 9,843
राजस्थान 5,540 26,176
महाराष्ट्र 19,669 46,541
(आंकड़े करोड़ रुपये में)
इन राज्यों में सबसे ज्यादा हुआ निवेश...रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 2022 में 16,795 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। जबकि गुजरात में 28,183 करोड़, कर्नाटक में 50,310 करोड़, तमिलनाडु में 36,321 करोड़, केरल में 13,851 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल में 17,619 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।