Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Sextortion Case: ED interrogates Archana Nag's ex-associate for the second time, case of extortion
{"_id":"6381bddec26c020e82789202","slug":"sextortion-case-ed-interrogates-archana-nag-s-ex-associate-for-the-second-time-case-of-extortion","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sextortion Case: ईडी ने अर्चना नाग की पूर्व सहयोगी से दूसरी बार की पूछताछ, जबरन वसूली का है मामला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sextortion Case: ईडी ने अर्चना नाग की पूर्व सहयोगी से दूसरी बार की पूछताछ, जबरन वसूली का है मामला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Sat, 26 Nov 2022 01:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sextortion Case: ईडी ने सेक्सटॉर्सन मामले में मुख्य आरोपित अर्चना नाग की सहयोगी रही श्रद्धांजलि से दोबारा पूछताछ की है। उनसे पहली बार 23 नवंबर को पूछताछ की गई थी। परीजा ने अक्टूबर में यहां नयापल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि नाग और श्रद्धांजलि ने अक्तूबर में उससे तीन करोड़ रुपये की मांग की थी और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने ओडिशा में कथित जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग (सेक्सटॉर्सन) मामले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग की पूर्व सहयोगी श्रद्धांजलि से दूसरी बार पूछताछ की है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि उड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परीजा से जबरन वसूली के सिलसिले में शुक्रवार को श्रद्धांजलि से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके ड्राइवर चंदन से भी पूछताछ की थी। बता दें कि ईडी ने इस मामले में दूसरी बार श्रद्धांजलि से पूछताछ की है। उनसे पहली बार 23 नवंबर को पूछताछ की गई थी। परीजा ने अक्टूबर में यहां नयापल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि नाग और श्रद्धांजलि ने अक्तूबर में उससे तीन करोड़ रुपये की मांग की थी और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। बता दे कि परीजा से शुक्रवार को पूछताछ की गई थी।
श्रद्धांजलि से दूसरी बार हुई यह पूछताछ महत्वपूर्ण है क्योंकि ईडी की ओर से अब अर्चना नाग और उनके पति जगबंधु चंद को रिमांड पर लिए जाने की उम्मीद है। दंपति से अनबन के बाद श्रद्धांजलि ने खंडागिरी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि अर्चना ने रैकेट में उसका इस्तेमाल किया था। श्रद्धांजलि ने यह भी आरोप लगाया था कि नाग ने महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया और वह इस रैकेट की शिकार हुईं।
ईडी नाग और उसके पति के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है, क्योंकि यह पता चला है कि दंपति ने 2018 से केवल चार वर्षों की अवधि में 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। दंपति पर अमीर और प्रभावशाली व्यक्तियों को ब्लैकमेल करने और उन्हें सेक्स रैकेट में फंसाकर करोड़ों में कमाई करने का आरोप लगाया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।