न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 29 May 2021 05:38 PM IST
जातिगत टिप्पणी करने के मामलों में चर्चित चेहरों पर हरियाणा में कार्रवाई जारी है। हांसी पुलिस ने लगभग 15 दिन के भीतर ही इस तरह की टिप्पणी मामले में एक और प्रसिद्ध हस्ती पर केस दर्ज किया है। ताजा मामला अभिनेत्री युविका चौधरी का है। युविका चौधरी के खिलाफ हांसी पुलिस ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की है।
इससे पहले टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ इसी तरह की एक अशोभनीय टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। इनके अलावा प्रसिद्ध अभिनेता रणदीप हुड्डा के खिलाफ भी हिसार पुलिस को शिकायत मिल चुकी है। इससे पहले हांसी पुलिस युवराज सिंह पर भी केस दर्ज कर चुकी है।
युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसे देखने के बाद विवाद बढ़ गया है। वीडियो के मुताबिक युविका के पति प्रिंस नरूला हेयरकट करवा रहे हैं। तभी युविका वहां फोन लेकर आती हैं और वीडियो बनाने लग जाती हैं। इसी दौरान युविका कहती हैं, जब भी मैं ब्लॉग बनाती हूं तो मैं ऐसे ही खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना वक्त मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निखार सकूं। इसी दौरान वह जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं। विवाद बढ़ता हुआ देख युविका ने इस मामले में ट्वीट करते हुए माफी मांगी है।
अनुसूचित जाति अधिकार मंच के कार्यकर्ता रजत कलसन ने 26 मई को हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत को शिकायत की थी। युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (1) (यू) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है जो कि गैर जमानती है।
फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बहुजन समाज पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक मजाक किया था। 2012 के इस वीडियो में रणदीप हुड्डा एक कार्यक्रम के दौरान जोक सुना रहे हैं कि 'मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं? तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है। उनके खिलाफ अधिवक्ता मलकीत सिंह ने हिसार के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी। वहीं इसके बाद अभिनेता को यूनाइटेड नेशन ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (सीएमएस) के एम्बेसडर के पद से हटा दिया गया।
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ 13 मई को थाना शहर हांसी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर भी नेशनल अलायंस फॉर शेड्यूल क्लास हयूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर दर्ज की गई थी। जिन धाराओं में मुनमुन दत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह सारी धाराएं गैर जमानती हैं। इन धाराओं में अग्रिम जमानत का प्रावधान भी नहीं है।
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता ने इंस्टाग्राम की एक वल्गर सोसायटी नाम के चैनल पर एक वीडियो डाला था। इसमें वे कह रही थी कि उन्हें यूट्यूब पर आना है तथा वे अच्छा दिखना चाहती हैं। उन.... जैसा नहीं दिखना चाहती तथा यह कहकर मुनमुन दत्ता ने अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ एक अपमानजनक टिप्पणी कर दी। अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था। इस वीडियो पर माफी मांगते हुए मुनमुन दत्ता ने बयान भी जारी किया था।
विस्तार
जातिगत टिप्पणी करने के मामलों में चर्चित चेहरों पर हरियाणा में कार्रवाई जारी है। हांसी पुलिस ने लगभग 15 दिन के भीतर ही इस तरह की टिप्पणी मामले में एक और प्रसिद्ध हस्ती पर केस दर्ज किया है। ताजा मामला अभिनेत्री युविका चौधरी का है। युविका चौधरी के खिलाफ हांसी पुलिस ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की है।
इससे पहले टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ इसी तरह की एक अशोभनीय टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। इनके अलावा प्रसिद्ध अभिनेता रणदीप हुड्डा के खिलाफ भी हिसार पुलिस को शिकायत मिल चुकी है। इससे पहले हांसी पुलिस युवराज सिंह पर भी केस दर्ज कर चुकी है।