{"_id":"6388c675279ece51f76e1da6","slug":"attacked-on-magistrate-in-kapurthala-of-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kapurthala News: कपूरथला में मजिस्ट्रेट को तेल डालकर जलाने की कोशिश, धक्का-मुक्की व पथराव भी किया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Kapurthala News: कपूरथला में मजिस्ट्रेट को तेल डालकर जलाने की कोशिश, धक्का-मुक्की व पथराव भी किया
संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 01 Dec 2022 08:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
थाना कोतवाली प्रभारी कश्मीर सिंह और थाना सदर प्रभारी सोनमदीप कौर भी टीम लेकर पहुंचे और माहौल को शांत किया। नायब तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिर जमीन की निशानदेही कर जमीन मालिक दरबारा सिंह पुत्र अजीत सिंह को सौंप दी गई है।
मजिस्ट्रेट से धक्का-मुक्की करते लोग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के कपूरथला में जालंधर रोड पर मंसूरवाल के समीप निजी भूमि की निशानदेही करवाने पहुंची ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम पर अवैध कब्जाधारकों ने पथराव कर दिया। थाना सिटी की पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा करने में नाकाम रही। विरोध करने वालों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट से न केवल धक्का-मुक्की की बल्कि तेल डालकर जलाने की कोशिश भी की। मामला बिगड़ता देख थाना कोतवाली व थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हालांकि इस मामले में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने निशानदेही प्रक्रिया मुकम्मल करवा दी।
जालंधर रोड स्थित मंसूरवाल क्षेत्र की दो कनाल भूमि सरकारी रिकॉर्ड अनुसार दरबारा सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव ढपई के नाम दर्ज है। इस जमीन की निशानदेही करवा कब्जा दिलवाने के लिए एसडीएम की अदालत में पिटीशन दायर की थी। इसके बाद एसडीएम कपूरथला लाल विश्वास ने सरकारी दस्तावेज के आधार पर मालिक दरबारा सिंह की दो कनाल भूमि की निशानदेही कर कब्जा देने के लिए नायब तहसीलदार(ड्यूटी मजिस्ट्रेट) फगवाड़ा पवन कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट पवन कुमार गुरुवार दोपहर जमीन की निशानदेही करने थाना सिटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो जमीन पर अवैध कब्जाधारकों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम के साथ धक्कामुक्की की और उन पर कथित तौर पथराव कर दिया। पवन कुमार ने आरोप लगाया कि उन पर तेल डालकर जलाने की कोशिश भी की और टीम के कुछ लोगों के कपड़े भी फाड़े गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी काम में विघ्न डालने और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। गौर हो कि यह सारी घटना सिटी थाना प्रभारी कृपाल सिंह व पुलिस बल की मौजूदगी में हुई, परंतु वह लाचार हो देखते रहे। मौके की नजाकत को देखते हुए तुरंत थाना कोतवाली प्रभारी कश्मीर सिंह और थाना सदर प्रभारी सोनमदीप कौर भी टीम लेकर पहुंचे और माहौल को शांत किया। नायब तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिर जमीन की निशानदेही कर जमीन मालिक दरबारा सिंह पुत्र अजीत सिंह को सौंप दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।