मनीमाजर। असामाजिक तत्वों ने रविवार रात शांति नगर के पार्किंग एरिया में खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इन गाड़ियों के शीशों को पेवर ब्लॉक के पत्थर मारकर तोड़ा गया है। इसे लेकर शांति नगर के लोगों में रोष है। इन गाड़ियों में एक आल्टो कार, एक सफारी और एक स्विफ्ट कार शामिल है। इन गाड़ियों के मालिक धर्म सिंह, रोहित नीरज ने बताया कि रात 12 बजे के बाद उनकी गाड़ियों के पीछे वाले शीशे को पत्थर मार कर तोड़ा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 दिन पहले इसी पार्किंग से देवेंद्र दहिया कि एक गाड़ी चोरी हुई थी। इसके बावजूद कोई सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हैं। हरकेश वर्मा ने कहा कि वे स्थानीय लोगों को लेकर एरिया पार्षद व नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर से मिलकर यहां पर सीसीटीवी लगवाने की मांग करेंगे।
ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना ने कहा कि वे मनीमाजरा थाना प्रभारी से मिलकर इलाके के साथ शांति नगर की दोनों पार्किंग के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करेंगे। इस एरिया की 250 से 300 गाड़ियां खड़ी होती हैं। बता दें कि पिछले महीने इंदिरा कॉलोनी के पास सुभाष नगर की ग्रीन बेल्ट के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे। उस मामले में भी अभी तक पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाई है।