फिरोजपुर के सीमांत गांव अलीके के पास सतलुज नदी से मंगलवार को आबकारी विभाग व पुलिस ने 26 हजार लीटर कच्ची दारू, 550 अवैध शराब की बोतलें पकड़ीं। इसके अलावा पुलिस को वहां से 19 तिरपाल, तीन वाहन ट्यूब और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी पुलिस को देख वहां से भाग निकले।
आबकारी विभाग के अधिकारी एचएस भट्टी ने बताया कि कच्ची दारू पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमांत गांव अलीके के पास सतलुज नदी में कच्ची दारू तैयार कर छिपाई गई है। पुलिस की मदद से विभाग ने बताई हुई जगह पर छापा मारा। वहां से 26 हजार लीटर कच्ची दारू और 550 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है।
वहां से 19 तिरपालें, कच्ची दारू से भरी तीन वाहन ट्यूब व अन्य सामान भी मिला। पुलिस को आते देख आरोपी किश्ती से फरार हो गए। भट्टी ने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। उनकी टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर कच्ची दारू पकड़ रही हैं।
बीएसएफ ने सरहद से पकड़ी साढ़े छह किलो हेरोइन
उधर, हुसैनीवाला बार्डर के पास फेंसिंग के पार खेतों में पाकिस्तानी तस्करों की ओर से फेंके गए हेरोइन के छह पैकेट बीएसएफ ने मंगलवार को पकड़े हैं। हेरोइन का वजन करीब साढ़े छह किलो है। यह घटना सीमांत गांव टिंडी वाला के नजदीक की है। बीएसएफ ने इस संबंध में थाना सदर पुलिस को सूचना दे दी है।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय तस्करों ने पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की खेप मंगवाई है। पाक तस्करों ने हुसैनीवाला बार्डर के पास लगी फेंसिंग के पार खेत में हेरोइन के पैकेट फेंके हैं। इस पर बीएसएफ बटालियन-136 ने अभियान चलाकर हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए। बीएसएफ के अधिकारी उस किसान से पूछताछ कर रहे हैं, जिसके खेत से हेरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं। बीएसएफ पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा से इस साल करीब 420 किलो 914 ग्राम हेरोइन पकड़ चुकी है।
इसे भी देखें: हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें-
फिरोजपुर के सीमांत गांव अलीके के पास सतलुज नदी से मंगलवार को आबकारी विभाग व पुलिस ने 26 हजार लीटर कच्ची दारू, 550 अवैध शराब की बोतलें पकड़ीं। इसके अलावा पुलिस को वहां से 19 तिरपाल, तीन वाहन ट्यूब और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी पुलिस को देख वहां से भाग निकले।
आबकारी विभाग के अधिकारी एचएस भट्टी ने बताया कि कच्ची दारू पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमांत गांव अलीके के पास सतलुज नदी में कच्ची दारू तैयार कर छिपाई गई है। पुलिस की मदद से विभाग ने बताई हुई जगह पर छापा मारा। वहां से 26 हजार लीटर कच्ची दारू और 550 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है।
वहां से 19 तिरपालें, कच्ची दारू से भरी तीन वाहन ट्यूब व अन्य सामान भी मिला। पुलिस को आते देख आरोपी किश्ती से फरार हो गए। भट्टी ने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। उनकी टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर कच्ची दारू पकड़ रही हैं।
बीएसएफ ने सरहद से पकड़ी साढ़े छह किलो हेरोइन
उधर, हुसैनीवाला बार्डर के पास फेंसिंग के पार खेतों में पाकिस्तानी तस्करों की ओर से फेंके गए हेरोइन के छह पैकेट बीएसएफ ने मंगलवार को पकड़े हैं। हेरोइन का वजन करीब साढ़े छह किलो है। यह घटना सीमांत गांव टिंडी वाला के नजदीक की है। बीएसएफ ने इस संबंध में थाना सदर पुलिस को सूचना दे दी है।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय तस्करों ने पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की खेप मंगवाई है। पाक तस्करों ने हुसैनीवाला बार्डर के पास लगी फेंसिंग के पार खेत में हेरोइन के पैकेट फेंके हैं। इस पर बीएसएफ बटालियन-136 ने अभियान चलाकर हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए। बीएसएफ के अधिकारी उस किसान से पूछताछ कर रहे हैं, जिसके खेत से हेरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं। बीएसएफ पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा से इस साल करीब 420 किलो 914 ग्राम हेरोइन पकड़ चुकी है।
इसे भी देखें: हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें-