पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र काउंसिल चुनाव में 62 विभागों के 15302 वोटर हैं। लेकिन छात्र काउंसिल के पदाधिकारियों की जीत में अहम भूमिका यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वोटर सबसे अहम होंगे। पीयू में सबसे अधिक 2514 वोटर इसी विभाग से हैं। ऐसे में जीत-हार में इस विभाग के वोटर का रोल सबसे अहम होगा।
सोमवार पीयू के छात्र नेताओं की चुनाव रैली में भी सबसे अधिक फोकस यूआईईटी कैंपस में देखने को मिला। सोई,पुसू, एनएसयूआई और एसएफएस की रैली में सबसे अधिक समर्थक यूआईईटी से ही दिखे। सभी छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार में सबसे अधिक वक्त भी इसी विभाग को दिया।
कुछ साल पहले तक सबसे अधिक वोटर लॉ विभाग से होते थे। इस बार लॉ(तीन वर्षीय) विभाग में 1187 वोटर हैं। यूआईएलएस(5 वर्षीय लॉ) में 1174 और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग(यूआईसीईटी) में 774 वोटर होंगे।
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र काउंसिल चुनाव में 62 विभागों के 15302 वोटर हैं। लेकिन छात्र काउंसिल के पदाधिकारियों की जीत में अहम भूमिका यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वोटर सबसे अहम होंगे। पीयू में सबसे अधिक 2514 वोटर इसी विभाग से हैं। ऐसे में जीत-हार में इस विभाग के वोटर का रोल सबसे अहम होगा।
सोमवार पीयू के छात्र नेताओं की चुनाव रैली में भी सबसे अधिक फोकस यूआईईटी कैंपस में देखने को मिला। सोई,पुसू, एनएसयूआई और एसएफएस की रैली में सबसे अधिक समर्थक यूआईईटी से ही दिखे। सभी छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार में सबसे अधिक वक्त भी इसी विभाग को दिया।
कुछ साल पहले तक सबसे अधिक वोटर लॉ विभाग से होते थे। इस बार लॉ(तीन वर्षीय) विभाग में 1187 वोटर हैं। यूआईएलएस(5 वर्षीय लॉ) में 1174 और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग(यूआईसीईटी) में 774 वोटर होंगे।