न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 26 Jun 2021 08:52 PM IST
पंजाब में एक और सैनिक स्कूल खोलने की मांग उठी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बठिंडा में तीसरे सैनिक स्कूल को मंजूरी देने की अपील की है। इसके अलावा कैप्टन ने गुरदासपुर जिले के डल्ला गोरियां में सैनिक स्कूल स्थापित करने के समझौता पत्र (एमओए) को तुरंत मंजूरी देने की भी मांग की है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी पत्र प्राप्त होते ही तीसरे सैनिक स्कूल के लिए एमओए पर हस्ताक्षर करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पंजाब के दूसरे सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए डल्ला गोरियां (गुरदासपुर) में 40 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित कर दी है और समझौता पत्र पर दस्तखत करके इसे रक्षा मंत्रालय में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग को सौंपा जा चुका है।
मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र में कम-से-कम एक सैनिक स्कूल की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह महसूस करते हैं कि बठिंडा में तीसरा सैनिक स्कूल इस जरूरत को उचित रूप में पूरा कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय सैनिक स्कूल कपूरथला ही पंजाब का एक सैनिक स्कूल है, जो साल 1961 में स्थापित किया गया था। पंजाब के नौजवानों ने हमेशा ही फौज में जाने और देश की सेवा करने के बेमिसाल जज्बा प्रकट किया है, जिस कारण राज्य में और भी सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने की तत्काल जरूरत है।
विस्तार
पंजाब में एक और सैनिक स्कूल खोलने की मांग उठी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बठिंडा में तीसरे सैनिक स्कूल को मंजूरी देने की अपील की है। इसके अलावा कैप्टन ने गुरदासपुर जिले के डल्ला गोरियां में सैनिक स्कूल स्थापित करने के समझौता पत्र (एमओए) को तुरंत मंजूरी देने की भी मांग की है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी पत्र प्राप्त होते ही तीसरे सैनिक स्कूल के लिए एमओए पर हस्ताक्षर करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पंजाब के दूसरे सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए डल्ला गोरियां (गुरदासपुर) में 40 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित कर दी है और समझौता पत्र पर दस्तखत करके इसे रक्षा मंत्रालय में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग को सौंपा जा चुका है।
मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र में कम-से-कम एक सैनिक स्कूल की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह महसूस करते हैं कि बठिंडा में तीसरा सैनिक स्कूल इस जरूरत को उचित रूप में पूरा कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय सैनिक स्कूल कपूरथला ही पंजाब का एक सैनिक स्कूल है, जो साल 1961 में स्थापित किया गया था। पंजाब के नौजवानों ने हमेशा ही फौज में जाने और देश की सेवा करने के बेमिसाल जज्बा प्रकट किया है, जिस कारण राज्य में और भी सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने की तत्काल जरूरत है।