Hindi News
›
Chandigarh
›
Audio of witness being threatened in Amritsar goes viral
{"_id":"6390e0dc362f9159b94cf2e7","slug":"audio-of-witness-being-threatened-in-amritsar-goes-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: गवाह को धमकाने का ऑडियो वायरल, आवाज जग्गू भगवानपुरिया और बॉबी मल्होत्रा की","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: गवाह को धमकाने का ऑडियो वायरल, आवाज जग्गू भगवानपुरिया और बॉबी मल्होत्रा की
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 08 Dec 2022 12:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जग्गू भगवानुपुरिया वर्तमान में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की हिरासत में है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि दीपू काबड़िया को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वे कह रहे हैं कि गुज्जरपुरा निवासी गिंदा मर्डर केस में भी उनके खिलाफ गवाही हुई थी फिर भी वे बरी हो गए हैं।
सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक सख्त किसी को धमकी दे रहा है कि वह हरिया मर्डर केस में गवाही न दे। बताया जा रहा है कि ऑडियो में आवाज गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और बॉबी मल्होत्रा की है और वे दीपू कबाड़िया को धमका रहे हैं। इस ऑडियो को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।
कनाडा समेत विभिन्न देशों में बैठे गैंगस्टर लगातार फोन पर धमकी देते हैं। इस मामले में पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर भी पीछे नहीं हैं। नया मामला एक धमकी भरे वायरल ऑडियो का है। कहा जा रहा है कि यह ऑडियो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और बॉबी मल्होत्रा का है। दो दिन से चल रहे इस ऑडियो में गुज्जरपुरा निवासी हरिया मर्डर केस के गवाह दीपू कबाड़िया को धमकाया जा रहा है। उसको आश्रय देने वालों पर हमला करने की धमकी दी जा रही है।
जग्गू भगवानुपुरिया वर्तमान में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की हिरासत में है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि दीपू काबड़िया को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वे कह रहे हैं कि गुज्जरपुरा निवासी गिंदा मर्डर केस में भी उनके खिलाफ गवाही हुई थी फिर भी वे बरी हो गए हैं। अब जल्द ही जेल से बाहर आने वाले हैं। ऑडियो पुलिस के अधिकारियों को दिया गया है।
हमारे पास भी ऑडियो की सूचना है। हम ऑडियो की जांच कराएंगे। अगर इसमें जग्गू भगवानपुरिया और बॉबी मल्होत्रा की आवाज हुई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे। अमरजीत सिंह बाजवा, एआईजी, काउंटर इंटेलिजेंस।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।