अस्पताल के बाहर सड़क पर एक लड़की पड़ी मिली, जब तक इलाज करते मौत हो चुकी थी। जांच में जो सच सामने आया, जानकर सभी रोने लगे। घटना हरियाणा के भिवानी की है। डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसे अस्पताल के बाहर फेंक दिया गया।
हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसकी जान चली गई। भिवानी पुलिस ने छात्रा के शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर बेरी के दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया है।
मृतका की पहचान शहर के महिला कॉलेज की एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने लड़की का अपहरण करके रोहतक के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर गला घोंट कर हत्या का प्रयास किया।
बाद में आरोपी छात्रा को रोहतक के एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। दरिंदगी का शिकार छात्रा ने मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रही थी। दस मार्च को सुबह वह स्कूटी पर कोचिंग सेंटर के लिए गई थी। कोचिंग सेंटर के बाहर से ही गांव बेरी के दो युवक उसे अपनी किसी गाड़ी में जबरन उठा ले गए।
इसके बाद छात्रा को रोहतक के डी पार्क स्थित एक होटल में ले गए। वहां पर दोनों युवकों ने उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया। बाद में युवकों ने छात्रा का रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर छात्रा को आनन-फानन में किसी गाड़ी में डालकर उसे रोहतक के ही एक निजी अस्पताल में ले आए।
छात्रा ने चिकित्सकों को अपने परिजनों का नंबर दिया। बात परिजनों तक पहुंची और इसके बाद मामले की सूचना भिवानी पुलिस को भी दी। शहर थाना प्रभारी श्री भगवान व जैन चौक चौकी इंचार्ज गोपालदास ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस के सामने छात्रा ने आरोपियों के नाम भी बताए।
प्रथम जांच में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या प्रयास व अपहरण का केस दर्ज किया, लेकिन छात्रा की मंगलवार अल सुबह करीब पांच बजे मौत हो गई।
पुलिस ने छात्रा के शव का देर शाम को पीजीआई में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर कस्बा बेरी निवासी अर्जुन व नवीन के खिलाफ हत्या, गैंगरेप, अपहरण का केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई हैं।
- श्रीभगवान, एसएचओ सिटी भिवानी
अस्पताल के बाहर सड़क पर एक लड़की पड़ी मिली, जब तक इलाज करते मौत हो चुकी थी। जांच में जो सच सामने आया, जानकर सभी रोने लगे। घटना हरियाणा के भिवानी की है। डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसे अस्पताल के बाहर फेंक दिया गया।
हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसकी जान चली गई। भिवानी पुलिस ने छात्रा के शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर बेरी के दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया है।
मृतका की पहचान शहर के महिला कॉलेज की एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने लड़की का अपहरण करके रोहतक के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर गला घोंट कर हत्या का प्रयास किया।
बाद में आरोपी छात्रा को रोहतक के एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। दरिंदगी का शिकार छात्रा ने मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।