बेटे की शर्मनाक करतूत की सजा लोगों ने उसकी मां को दी। 50 वर्षीय महिला को मोहल्ले में अर्द्धनग्न घुमाया और वीडियो भी बनाया। मामला डेराबस्सी के गांव मीरपुर का है। पुलिस ने वीडियो जब्त कर ली है। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पीड़ित परिवार के बेटे पर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप है। इससे गुस्साए लड़की के परिजनों ने लड़के के मां-बाप व भाई को बंधक बनाकर मारपीट की। तीनों पीड़ित डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। मामला गांव मीरपुर के गधीले बिरादरी मोहल्ले का है।
गांव के एक परिवार की नाबालिग बेटी पर उसी बिरादरी के लवली (25) के साथ एक अगस्त को भागने का आरोप लगा। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित शिंदर की पत्नी ने कहा कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा लवली पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया। वह उसी दिन से लवली की तलाश कर रही थी।
बुधवार को अपने मायके गांव शूलर जिला अंबाला में भी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जब वह अपने पति व छोटे बेटे के साथ मीरपुर से लौट रही थी तो फोकल प्वाइंट के पास मोटा, सरोज, महिंदर पाल, कमला, पवन, जयचंद, बलकार ने घेरकर उनसे मारपीट की। आरोप है कि बुधवार शाम करीब सात बजे आरोपियों ने उसे अर्द्धनग्न अवस्था में उसके मोहल्ले में घुमाया।
इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाया गया। जब काफी लोग जमा हो गए तो आरोपी भाग गए। पुलिस के पहुंचने पर उसके बेटे वकील को भी छोड़ दिया गया। शिंदर ने आरोप लगाया कि गांव की गधीले धर्मशाला में तीनों के हाथ पैर बांधकर पूछताछ के बहाने पांच घंटे तक आरोपियों ने मारपीट की।
थाना प्रभारी दीपइंदर सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान पर नामजद तीन महिलाओं समेत सात लोगों पर आईपीसी की धारा 354, 354 बी, 341, 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर वीडियो जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को गहनों व पैसे सहित भगा ले जाने की शिकायत दी है।
बेटे की शर्मनाक करतूत की सजा लोगों ने उसकी मां को दी। 50 वर्षीय महिला को मोहल्ले में अर्द्धनग्न घुमाया और वीडियो भी बनाया। मामला डेराबस्सी के गांव मीरपुर का है। पुलिस ने वीडियो जब्त कर ली है। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पीड़ित परिवार के बेटे पर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप है। इससे गुस्साए लड़की के परिजनों ने लड़के के मां-बाप व भाई को बंधक बनाकर मारपीट की। तीनों पीड़ित डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। मामला गांव मीरपुर के गधीले बिरादरी मोहल्ले का है।
गांव के एक परिवार की नाबालिग बेटी पर उसी बिरादरी के लवली (25) के साथ एक अगस्त को भागने का आरोप लगा। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित शिंदर की पत्नी ने कहा कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा लवली पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया। वह उसी दिन से लवली की तलाश कर रही थी।