न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 15 Nov 2020 07:16 PM IST
कोरोना महामारी के बीच चंडीगढ़ के एक अस्पताल से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं। दिवाली के दिन चंडीगढ़ के जीएमएसएच 16 की नर्सिंग टीम परिवार से दूर कोरोना मरीजों की दिवाली खास मनाने में जुटी थी। पहले इन कर्मचारियों ने अस्पताल में सजावट की और फिर धूमधाम से कोरोना के बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाया।
अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर और इंचार्ज शोभना पठानिया के नेतृत्व में कोविड वार्ड को रंगोली और झालरों से सजाया गया था। हर तरफ दिए जगमगा रहे थे। शोभना और उनकी टीम ने मिलकर कोरोना मरीजों को दिवाली की बधाई दी और त्योहार को यादगार बनाने के लिए उपहार भी भेंट किए। इस दौरान अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज भी काफी खुश नजर आए।
उनका कहना है कि कोरोना के कारण दिवाली के अवसर पर वह अपने परिवार से तो दूर हैं लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उनकी वार्ड में ही दिवाली मनवा दी है। उन्होंने शोभना के साथ ही उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। शोभना का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के सहयोग व उनकी टीम के साथ से ही यह संभव हो पाया है।
कोरोना महामारी के बीच चंडीगढ़ के एक अस्पताल से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं। दिवाली के दिन चंडीगढ़ के जीएमएसएच 16 की नर्सिंग टीम परिवार से दूर कोरोना मरीजों की दिवाली खास मनाने में जुटी थी। पहले इन कर्मचारियों ने अस्पताल में सजावट की और फिर धूमधाम से कोरोना के बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाया।
अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर और इंचार्ज शोभना पठानिया के नेतृत्व में कोविड वार्ड को रंगोली और झालरों से सजाया गया था। हर तरफ दिए जगमगा रहे थे। शोभना और उनकी टीम ने मिलकर कोरोना मरीजों को दिवाली की बधाई दी और त्योहार को यादगार बनाने के लिए उपहार भी भेंट किए। इस दौरान अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज भी काफी खुश नजर आए।
उनका कहना है कि कोरोना के कारण दिवाली के अवसर पर वह अपने परिवार से तो दूर हैं लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उनकी वार्ड में ही दिवाली मनवा दी है। उन्होंने शोभना के साथ ही उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। शोभना का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के सहयोग व उनकी टीम के साथ से ही यह संभव हो पाया है।