संजीव पंगोत्रा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: खुशबू गोयल
Updated Sat, 14 Dec 2019 03:34 PM IST
नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच चुकी चंडीगढ़ की इकलौती तैराक चाहत अरोड़ा अब सैफ गेम्स-2019 में अपना लोहा मनवाते हुए तीन मेडल जीतकर बेस्ट परफॉर्मर बनीं। यह सैफ गेम्स काठमांडू में 5 से 19 दिसंबर तक खेले जा रहे हैं। तैराकी में भारत की ओर से चाहत अरोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है।
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में चाहत ने 33.32 का स्कोर बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और इसके बाद 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में 1.13.52 का समय लेते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं चार गुणा सौ मेडले रीले इवेंट में गोल्ड हासिल किया। इन तीनों प्रतियोगिताओं में एशिया के बेस्ट तैराकों ने हिस्सा लिया था।
सैफ गेम्स में तीन मेडल जीतने पर चाहत अरोड़ा के परिवार और सिटी के तैराकों में खुशी का माहौल है। देश के लिये तीन मेडल जीतने पर चाहत के कोच गुरचरण सिंह काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि सैफ गेम्स में चाहत ने किसी तैराक को प्रतियोगिता के दौरान अपने आसपास भी नहीं पहुंचने दिया।
चाहत अरोड़ा ने 2017 में पूणे में एशियन चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ा। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में देश से टॅाप रैकिंग खिलाड़ियों ने शिरकत की। चाहत ने सबसे बेहतरीन 1.16.05 का समय निकालते हुए नया मुकाम हासिल करते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। इस प्रदर्शन ने वहां उपस्थित नेशनल सिलेक्टर्स को भी चौंका दिया था।
मां की वजह से बनी तैराक
देश और विदेशों में भारत का नाम रौशन करने वाली तैराक चाहत अरोड़ा ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर है ,उसके पीछे उनकी मां का बड़ा योगदान है। बिना उनकी मेहनत के वह बेहतरीन तैराक नही बन सकती थी। बचपन से ही चाहत का रूझान तैराकी पर था। परिवार ने उसके शौक को देखते हुए उसको तैराकी सिखाई। चाहत अरोड़ा बताती है कि मेरी मां गीता अरोड़ा रोजाना मेरे साथ अभ्यास के लिए स्वीमिंग पूल जाती है।
नेशनल और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी है मेडल
चाहत अरोड़ा स्कूल लेवल पर वर्ल्ड स्कूल गेम्स में हिस्सा ले चुकी है। नेशनल लेवल पर देश में तैराकी के विभिन्न इवेंटों जिनमें 50 मीटर और 100 मीटर में ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में कई गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं।
नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच चुकी चंडीगढ़ की इकलौती तैराक चाहत अरोड़ा अब सैफ गेम्स-2019 में अपना लोहा मनवाते हुए तीन मेडल जीतकर बेस्ट परफॉर्मर बनीं। यह सैफ गेम्स काठमांडू में 5 से 19 दिसंबर तक खेले जा रहे हैं। तैराकी में भारत की ओर से चाहत अरोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है।
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में चाहत ने 33.32 का स्कोर बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और इसके बाद 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में 1.13.52 का समय लेते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं चार गुणा सौ मेडले रीले इवेंट में गोल्ड हासिल किया। इन तीनों प्रतियोगिताओं में एशिया के बेस्ट तैराकों ने हिस्सा लिया था।
सैफ गेम्स में तीन मेडल जीतने पर चाहत अरोड़ा के परिवार और सिटी के तैराकों में खुशी का माहौल है। देश के लिये तीन मेडल जीतने पर चाहत के कोच गुरचरण सिंह काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि सैफ गेम्स में चाहत ने किसी तैराक को प्रतियोगिता के दौरान अपने आसपास भी नहीं पहुंचने दिया।