Hindi News
›
Chandigarh
›
stone pelting, complainant beaten by the lady constable, video viral
{"_id":"5ea73e028ebc3e9082567989","slug":"man-came-to-police-station-to-complain-stone-pelting-beaten-by-the-lady-constable-video-viral-chandigarh-news-pkl373592379","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ः पत्थर बरसाने की शिकायत लेकर पहुंचा चौकी, लेडी कांस्टेबल ने की पिटाई, वीडियो वायरल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ः पत्थर बरसाने की शिकायत लेकर पहुंचा चौकी, लेडी कांस्टेबल ने की पिटाई, वीडियो वायरल
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Tue, 28 Apr 2020 10:40 AM IST
बापूधाम चौकी में युवक की पिटाई करते का वीडियो वायरल
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
एक ओर 'वी केयर फॉर यू' का स्लोगन देने वाली चंडीगढ़ पुलिस लोगों को लगातार संदेश दे रही है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में पुलिस का पूरा सहयोग करें। वहीं, दूसरी ओर लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का एक अलग बर्ताव देखने को मिला है। दरअसल, एक शख्स पुलिस को यह शिकायत देने पहुंचा कि उसके एरिया में एक युवक बिना वजह लोगों के घरों में पत्थर बरसा रहा है, लेकिन शिकायत दर्ज करने के बजाय लेडी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता पर भड़कते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
मामला सोमवार दोपहर बापूधाम चौकी का है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके एरिया में रह रहे जेम्स नाम का व्यक्ति जो मानसिक संतुलन खराब होने की एक्टिंग कर लोगों के साथ मारपीट करना, लोगों पर थूकना, घरों में घुस जाना, बापूधाम कॉलोनी में हर जगह घूमना और बिना वजह लोगों पर पत्थर बरसाता है। स्थानीय निवासियों को इससे कोरोना से भी ज्यादा खतरा है, बापूधाम में कोरोना अपने पैर पसार चुका है, जिसके और बढ़ने के आसार हैं।
आरोप है कि बापूधाम चौकी में तैनात लेडी कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उस पर कोई पर भड़क कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। हालांकि, बापूधाम इंचार्ज गुरमीत सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया, इसके चलते कांस्टेबल उससे उलझ पड़ी। फिलहाल, इस पूरे मामले में डीडीआर दर्ज कर पत्थर मारने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
लेडी कांस्टेबल : बताया तो था, वीडियो चाहे दस बना लो, मेरी बनाकर डाल दो। बता तो दिया इसको पागल खाने वाले नहीं ले जा रहे हैं, हम पर्चा नहीं दे रहे हैं। शिकायतकर्ता : बताओ मैडम उसका क्या करें, कांस्टेबल ने जवाब दिया कि तुम मुझे बताओ कि हम क्या करें। लॉकअप में हम ऐसे नहीं रख सकते हैं। अगला किसी को मार दे तो हम क्या करेंगे।
लेडी कांस्टेबल : भाई तू ज्यादा बोल रहा है। मेरी बात सुन ले तू, उस दिन तू उसको गाली देकर गया था मेरे सामने की बात है। वीडियो बनाने वाले युवक बोला : मैडम ये सारे पढ़े-लिखे बच्चे हैं। लेडी कांस्टेबल .. तू मेरे पर अहसान नहीं कर रहा। दूसरी बात यह कि, सुन ले पहली मेरी बात।
शिकायतकर्ता : कैसे सुन लूं मैं बहन को गाली दे रही है, तभी कांस्टेबल ने गालियां देते हुए युवक पिटाई करनी शुरू कर दी।
इसके साथ ही वीडियो बना रहे शख्स का भी मोबाइल पकड़ लिया।
सोमवार को पुलिस के दो वीडियो वायरल
सोमवार को घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो हुए। एक वीडियो में शख्स छत से पत्थर बरसा रहा है, जबकि दूसरा वीडियो बापूधाम पुलिस चौकी का है। बता दें कि हाल ही में नयागांव के आदर्श नगर में चंडीगढ़ लेडी कांस्टेबल पंजाब पुलिस से उलझ पड़ी थी, जिसके बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए लेडी कांस्टेबल ऊषा को आईआरबी वापस भेज दिया था।
एक ओर 'वी केयर फॉर यू' का स्लोगन देने वाली चंडीगढ़ पुलिस लोगों को लगातार संदेश दे रही है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में पुलिस का पूरा सहयोग करें। वहीं, दूसरी ओर लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का एक अलग बर्ताव देखने को मिला है। दरअसल, एक शख्स पुलिस को यह शिकायत देने पहुंचा कि उसके एरिया में एक युवक बिना वजह लोगों के घरों में पत्थर बरसा रहा है, लेकिन शिकायत दर्ज करने के बजाय लेडी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता पर भड़कते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
मामला सोमवार दोपहर बापूधाम चौकी का है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके एरिया में रह रहे जेम्स नाम का व्यक्ति जो मानसिक संतुलन खराब होने की एक्टिंग कर लोगों के साथ मारपीट करना, लोगों पर थूकना, घरों में घुस जाना, बापूधाम कॉलोनी में हर जगह घूमना और बिना वजह लोगों पर पत्थर बरसाता है। स्थानीय निवासियों को इससे कोरोना से भी ज्यादा खतरा है, बापूधाम में कोरोना अपने पैर पसार चुका है, जिसके और बढ़ने के आसार हैं।
आरोप है कि बापूधाम चौकी में तैनात लेडी कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उस पर कोई पर भड़क कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। हालांकि, बापूधाम इंचार्ज गुरमीत सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया, इसके चलते कांस्टेबल उससे उलझ पड़ी। फिलहाल, इस पूरे मामले में डीडीआर दर्ज कर पत्थर मारने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो में किसने क्या कहा
लेडी कांस्टेबल : बताया तो था, वीडियो चाहे दस बना लो, मेरी बनाकर डाल दो। बता तो दिया इसको पागल खाने वाले नहीं ले जा रहे हैं, हम पर्चा नहीं दे रहे हैं। शिकायतकर्ता : बताओ मैडम उसका क्या करें, कांस्टेबल ने जवाब दिया कि तुम मुझे बताओ कि हम क्या करें। लॉकअप में हम ऐसे नहीं रख सकते हैं। अगला किसी को मार दे तो हम क्या करेंगे।
लेडी कांस्टेबल : भाई तू ज्यादा बोल रहा है। मेरी बात सुन ले तू, उस दिन तू उसको गाली देकर गया था मेरे सामने की बात है। वीडियो बनाने वाले युवक बोला : मैडम ये सारे पढ़े-लिखे बच्चे हैं। लेडी कांस्टेबल .. तू मेरे पर अहसान नहीं कर रहा। दूसरी बात यह कि, सुन ले पहली मेरी बात।
शिकायतकर्ता : कैसे सुन लूं मैं बहन को गाली दे रही है, तभी कांस्टेबल ने गालियां देते हुए युवक पिटाई करनी शुरू कर दी।
इसके साथ ही वीडियो बना रहे शख्स का भी मोबाइल पकड़ लिया।
सोमवार को पुलिस के दो वीडियो वायरल
सोमवार को घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो हुए। एक वीडियो में शख्स छत से पत्थर बरसा रहा है, जबकि दूसरा वीडियो बापूधाम पुलिस चौकी का है। बता दें कि हाल ही में नयागांव के आदर्श नगर में चंडीगढ़ लेडी कांस्टेबल पंजाब पुलिस से उलझ पड़ी थी, जिसके बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए लेडी कांस्टेबल ऊषा को आईआरबी वापस भेज दिया था।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।