प्रो-कबड्डी लीग में खेलने की तैयारी कर रहे गांव बापौली निवासी हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद को रोहतक बाईपास के पास ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। गांव बापौली निवासी कलम सिंह ने बताया कि कबड्डी का राष्ट्रीय खिलाड़ी बड़ा बेटा प्रमोद (26) और छोटा बेटा कपिल सोमवार की शाम आठ बजे बाइक से गांव सिवाह गए थे।
छोटा बेटा गांव सिवाह उतर गया और प्रमोद बाइक लेकर इसराना निकल गया लेकिन रोहतक बाईपास के पास पहुंचने पर उसे पीछे से ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। प्रमोद को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने बताया कि बेटे ने छह साल पहले कबड्डी खेलना शुरू किया था। कड़ी मेहनत की दम पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने शुरू किए। उसका लक्ष्य था कि वह प्रो- कबड्डी में खेले। इसकी वह तैयारी भी कर रहा था।
सोशल मीडिया पर फोटो देख अस्पताल पहुंचे
कबड्डी खिलाड़ियों ने बताया कि उनके व्हाट्सएप और फेसबुक पर कई ग्रुप बने हैं। जिस पर शाम छह बजे प्रमोद का फोटो अपलोड किया गया। प्रमोद का चेहरा खून से सना था। जिसके बाद उन्होंने प्रमोद के घर सूचना दी और सभी अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि प्रमोद की मौत हो चुकी है।
छोटी बहन को कबड्डी खिलाड़ी बनाने का था सपना
परिजनों के अनुसार प्रमोद ने अपने लक्ष्य तय किए थे। वह अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए लड़का देखकर आया था और रिश्ता तय कर दिया था। दो माह बाद बड़ी बहन की शादी थी। वहीं सबसे छोटी बहन रचना भी प्रमोद की तरह राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। रोहतक में हुई नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में रचना ने कांस्य पदक जीता था। वह रचना को भी बड़ा खिलाड़ी बनाना चाहता था, इसलिए वह उसे दिल्ली की एक एकेडमी में तैयारी करा रहा था।
प्रो-कबड्डी लीग में खेलने की तैयारी कर रहे गांव बापौली निवासी हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद को रोहतक बाईपास के पास ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। गांव बापौली निवासी कलम सिंह ने बताया कि कबड्डी का राष्ट्रीय खिलाड़ी बड़ा बेटा प्रमोद (26) और छोटा बेटा कपिल सोमवार की शाम आठ बजे बाइक से गांव सिवाह गए थे।
छोटा बेटा गांव सिवाह उतर गया और प्रमोद बाइक लेकर इसराना निकल गया लेकिन रोहतक बाईपास के पास पहुंचने पर उसे पीछे से ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। प्रमोद को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने बताया कि बेटे ने छह साल पहले कबड्डी खेलना शुरू किया था। कड़ी मेहनत की दम पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने शुरू किए। उसका लक्ष्य था कि वह प्रो- कबड्डी में खेले। इसकी वह तैयारी भी कर रहा था।
सोशल मीडिया पर फोटो देख अस्पताल पहुंचे
कबड्डी खिलाड़ियों ने बताया कि उनके व्हाट्सएप और फेसबुक पर कई ग्रुप बने हैं। जिस पर शाम छह बजे प्रमोद का फोटो अपलोड किया गया। प्रमोद का चेहरा खून से सना था। जिसके बाद उन्होंने प्रमोद के घर सूचना दी और सभी अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि प्रमोद की मौत हो चुकी है।
छोटी बहन को कबड्डी खिलाड़ी बनाने का था सपना
परिजनों के अनुसार प्रमोद ने अपने लक्ष्य तय किए थे। वह अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए लड़का देखकर आया था और रिश्ता तय कर दिया था। दो माह बाद बड़ी बहन की शादी थी। वहीं सबसे छोटी बहन रचना भी प्रमोद की तरह राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। रोहतक में हुई नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में रचना ने कांस्य पदक जीता था। वह रचना को भी बड़ा खिलाड़ी बनाना चाहता था, इसलिए वह उसे दिल्ली की एक एकेडमी में तैयारी करा रहा था।
पुलिस ने भाई के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। ट्रक चालक फरार है। घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। - राजबीर सिंह, सेक्टर 29 थाना प्रभारी।