{"_id":"59b223f94f1c1bec7f8b4e4c","slug":"nsui-wins-punjab-university-student-council-election","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीयू छात्र संघ चुनावः किसान का बेटा बना प्रधान, जानिए किसे कितने वोट मिले?","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
पीयू छात्र संघ चुनावः किसान का बेटा बना प्रधान, जानिए किसे कितने वोट मिले?
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में इस बार प्रधान, उप प्रधान और सचिव के तीनों पदों पर एनएसयूआई ने परचम लहराया है और एक किसान का बेटा प्रधान बना। संयुक्त सचिव का पद पूसू गठबंधन ने जीता। दो साल बाद एनएसयूआई ने काउंसिल में जबरदस्त वापसी की है और मुख्य विपक्ष एसएफएस को करारी पटखनी दी। एसएफएस सिर्फ प्रधान पद पर दूसरे नंबर पर रही, जबकि अन्य सीटों पर सूपड़ा साफ हो गया। वीरवार को हुए चुनाव में साढ़े 15 हजार में से 9910 वोट पड़े यानी करीब 63 फीसदी पोलिंग हुई।
पीयू में एमबीए का छात्र जशन कंबोज 2801 वोट लेकर प्रधान बने। जशन ने एसएफएस की उम्मीदवार हसनप्रीत कौर को 611 वोट से हराया। कौर को 2190 वोट पड़े। जशन कंबोज मूल रूप से पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं। उप प्रधान के पद पद को भी एनएसयूआई उम्मीदवार करनवीर सिंह ने जीता। करनवीर को 3758 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर दूसरे नंबर पर पूसू की निधि लांबा रहीं, जिन्हें 2420 वोट मिले।
इस पद में जीत का अंतर 1388 रहा, जो काफी बड़ा है। करनवीर पीयू में इंजीनियरिंग केछात्र हैं। सचिव पद पर वानी सूद ने 2965 वोट हासिल किए और पूसू केउम्मीदवार सूरज दहिया को 669 वोट से हराया। दहिया को 2296 वोट मिले। वानी पीयू में यूआईईटी की छात्रा हैं और मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली हैं। संयुक्त सचिव का पद पूसू गठबंधन के संगठन आईएसए के उम्मीदवार करन रंधावा ने जीता जिन्हें 3153 वोट मिले। इस पद पर एनएसयूआई की उम्मीदवार इज्या सिंह 375 वोट से हार गई, जिसे कुल 2778 वोट मिले। करन रंधावा बटाला के हैं और पीयू में एंतरोपोलॉजी के छात्र हैं।
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में इस बार प्रधान, उप प्रधान और सचिव के तीनों पदों पर एनएसयूआई ने परचम लहराया है और एक किसान का बेटा प्रधान बना। संयुक्त सचिव का पद पूसू गठबंधन ने जीता। दो साल बाद एनएसयूआई ने काउंसिल में जबरदस्त वापसी की है और मुख्य विपक्ष एसएफएस को करारी पटखनी दी। एसएफएस सिर्फ प्रधान पद पर दूसरे नंबर पर रही, जबकि अन्य सीटों पर सूपड़ा साफ हो गया। वीरवार को हुए चुनाव में साढ़े 15 हजार में से 9910 वोट पड़े यानी करीब 63 फीसदी पोलिंग हुई।
विज्ञापन
पीयू में एमबीए का छात्र जशन कंबोज 2801 वोट लेकर प्रधान बने। जशन ने एसएफएस की उम्मीदवार हसनप्रीत कौर को 611 वोट से हराया। कौर को 2190 वोट पड़े। जशन कंबोज मूल रूप से पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं। उप प्रधान के पद पद को भी एनएसयूआई उम्मीदवार करनवीर सिंह ने जीता। करनवीर को 3758 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर दूसरे नंबर पर पूसू की निधि लांबा रहीं, जिन्हें 2420 वोट मिले।
इस पद में जीत का अंतर 1388 रहा, जो काफी बड़ा है। करनवीर पीयू में इंजीनियरिंग केछात्र हैं। सचिव पद पर वानी सूद ने 2965 वोट हासिल किए और पूसू केउम्मीदवार सूरज दहिया को 669 वोट से हराया। दहिया को 2296 वोट मिले। वानी पीयू में यूआईईटी की छात्रा हैं और मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली हैं। संयुक्त सचिव का पद पूसू गठबंधन के संगठन आईएसए के उम्मीदवार करन रंधावा ने जीता जिन्हें 3153 वोट मिले। इस पद पर एनएसयूआई की उम्मीदवार इज्या सिंह 375 वोट से हार गई, जिसे कुल 2778 वोट मिले। करन रंधावा बटाला के हैं और पीयू में एंतरोपोलॉजी के छात्र हैं।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।