प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुराचार की धमकी देने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की निंदा की है। गौरतलब है कि इस छात्रा ने हाल ही में रामजस कॉलेज में हिंसा करने पर छात्र संगठन के विरुद्ध कदम उठाया था।
कारगिल के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की ओर से रामजस कॉलेज की घटना पर बहादुरी वाला पक्ष रखने के बाद उसे दुराचार की धमकियां मिल रही हैं। इस पर जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि एबीवीपी व उसके आकाओं को इसपर खेद होना चाहिए।
कैप्टन ने कहा कि इस लड़की के पिता ने कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए कुर्बानी दी थी और अब उन्हीं की बेटी को न्यायसंगत कार्य के चलते प्रताड़ित किया जा रहा है। कैप्टन ने एबीवीपी की इस कथित धमकी को छात्र संगठन में राष्ट्रवाद व देशप्रेम की पूरी तरह से कमी का प्रदर्शन करार दिया है।
कैप्टन ने इस मौके पर रामजस कॉलेज में 22 फरवरी को अकारण हिंसा बरपाने वाली एबीवीपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से कार्रवाई करके आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने व संगठन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
दरअसल, इस सारे विवाद के पीछे रामजस कॉलेज में हुई AISA और ABVP के छात्रों का झगड़ा है। जिसे लेकर गुरमेहर ने ABVP के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी। जिसके बाद जैसे-जैसे गुरमेहर को समर्थन बढ़ने लगा तो मामला और गरमाता गया।
गुरमेहर कौर 22 फरवरी को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की। फोटो में गुरमेरहर के हाथ में एक कागज है। जिस पर उसने लिखा है, ''मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती हूं। ABVP से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर स्टूडेंट मेरे साथ है।'' इसके बाद गुरमेहर ने नीचे हैशटैग #StudentsAgainstABVP लिखा है।
गुरमेहर ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''ABVP का निर्दोष स्टूडेंट्स पर किया गया अटैक परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए। यह अटैक प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर नहीं था बल्कि यह लोकतंत्र के हर उस विचार पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है। यह आदर्शों, आजादी और देश के हर शख्स के अधिकारों पर हमला था।''
गुरमेहर आगे लिखती हैं, ''जो पत्थर तुम फेंकते हो, वह हमारे शरीरों को चोट पहुंचाते हैं, लेकिन ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते। यह प्रोफाइल पिक्चर डर के, निरंकुशता के खिलाफ विरोध जाहिर करने का मेरा अपना तरीका है।''
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुराचार की धमकी देने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की निंदा की है। गौरतलब है कि इस छात्रा ने हाल ही में रामजस कॉलेज में हिंसा करने पर छात्र संगठन के विरुद्ध कदम उठाया था।
कारगिल के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की ओर से रामजस कॉलेज की घटना पर बहादुरी वाला पक्ष रखने के बाद उसे दुराचार की धमकियां मिल रही हैं। इस पर जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि एबीवीपी व उसके आकाओं को इसपर खेद होना चाहिए।
कैप्टन ने कहा कि इस लड़की के पिता ने कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए कुर्बानी दी थी और अब उन्हीं की बेटी को न्यायसंगत कार्य के चलते प्रताड़ित किया जा रहा है। कैप्टन ने एबीवीपी की इस कथित धमकी को छात्र संगठन में राष्ट्रवाद व देशप्रेम की पूरी तरह से कमी का प्रदर्शन करार दिया है।