विस्तार
बरगाड़ी बेअदबी मामले से संबंधित तीनों केसों की बुधवार को स्थानीय जेएमआईसी की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान जमानत पर चल रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। केस में नामजद अन्य सभी डेरा प्रेमियों ने सुरक्षा कारणों के चलते अपने वकीलों से माध्यम से हाजिरी माफ करवाई।
अदालत ने सुनवाई 21 जनवरी तक स्थगित कर दी है। इससे पहले फरीदकोट की अदालत ने डेरा प्रमुख को दस्तावेज सौंपने से इन्कार कर दिया था। इस पर डेरा प्रमुख ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार डेरा प्रमुख के वकील को केस से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बरगाड़ी बेअदबी मामले से संबंधित तीन केस फरीदकोट की अदालत में चल रहे हैं। सभी केसों में पंजाब पुलिस की एसआईटी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पहला मामला गांव बुर्ज जवाहर सिंहवाला के गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप चोरी करने का है जबकि दूसरा इसी गुरुद्वारा साहिब के बाहर भद्दी शब्दावली के पोस्टर लगाने का है। इसके अलावा तीसरा मामला बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी करने का है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को चार्जशीट किया है।
नामजद अन्य डेरा प्रेमियों को अदालत से जमानत मिली है। दो मामलों में चार्जशीट कोटकपूरा के प्रदीप सिंह कटारिया की 10 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाकी आरोपियों की सुरक्षा कारणों की वजह से पिछली सुनवाई में भी पेशी नहीं हुई थी।