न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 28 Aug 2019 12:19 AM IST
शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविदास मंदिर पुरानी जगह बनाने पर विचार करने का भरोसा दिया है। शाह ने कहा है कि सरकार तुगलकाबाद में मंदिर बनाने की शिअद की अपील पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। सोमवार शाम सुखबीर बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अमित शाह से मुलाकात की थी।
दोनों ने शाह को बताया कि लोधी वंश द्वारा 15वीं शताब्दी में रविदास समुदाय को दी जमीन पर मंदिर गिराने से समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। दुनिया भर में रहने वाले समुदाय के लोग भूल सुधारने की इच्छा जता रहे हैं। बादल ने कहा कि शाह ने आश्वासन दिया है कि रविदास समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही अगली कार्रवाई होगी। जिसके तहत मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाना भी शामिल है।
सुखबीर ने कहा कि ऐसा लगता है कि मंदिर कमेटी अदालत में पक्ष मजबूती से नहीं रख सकी और केस हार गई। अकाली दल पुरानी जगह मंदिर के दोबारा निर्माण को वचनबद्ध है। शाह ने उन्हें भरोसा दिया है कि वह मसला हल करने को जल्द कदम उठाएंगे।
शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविदास मंदिर पुरानी जगह बनाने पर विचार करने का भरोसा दिया है। शाह ने कहा है कि सरकार तुगलकाबाद में मंदिर बनाने की शिअद की अपील पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। सोमवार शाम सुखबीर बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अमित शाह से मुलाकात की थी।
दोनों ने शाह को बताया कि लोधी वंश द्वारा 15वीं शताब्दी में रविदास समुदाय को दी जमीन पर मंदिर गिराने से समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। दुनिया भर में रहने वाले समुदाय के लोग भूल सुधारने की इच्छा जता रहे हैं। बादल ने कहा कि शाह ने आश्वासन दिया है कि रविदास समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही अगली कार्रवाई होगी। जिसके तहत मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाना भी शामिल है।
सुखबीर ने कहा कि ऐसा लगता है कि मंदिर कमेटी अदालत में पक्ष मजबूती से नहीं रख सकी और केस हार गई। अकाली दल पुरानी जगह मंदिर के दोबारा निर्माण को वचनबद्ध है। शाह ने उन्हें भरोसा दिया है कि वह मसला हल करने को जल्द कदम उठाएंगे।