पिछले सीजन में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद सारेगामापा लिटिल चैंप्स एक बार फिर से जी टीवी पर 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। गीत संगीत के साथ बच्चे इस शो के जरिए टीवी स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे। अमूल सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन-7 का प्रसारण सप्ताह में शनिवार और रविवार रात 9 बजे किया जाएगा। इस शो में जज शान मुखर्जी, अमाल मलिक और रिचा शर्मा होंगे। शो की प्रस्तुति रवि दुबे करेंगे। इस अवसर पर जी टीवी बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा कि पिछले सीजन में सारेगामापा लिटिल चैंप्स की फ्रेंचाइजी ने जमकर वाहवाही लूटी थी।
इस सीजन का मंत्र है म्यूजिक से बढ़ेंगे हम। टेलीविजन पर जमाई राजा प्रोग्राम बेहद लोकप्रिय होने के कुछ साल बाद एक बार फिर रवि दुबे का स्वागत करने में खुशी हो रही है। मल्टी टैलेंटेड सिंगर, गीतकार और कंपोजर अमाल मलिक इस सीजन में जज के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। अमाल मलिक ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म जय हो के हिट संगीत, फिल्म खूबसूरत का मशहूर गीत नैना और रॉय का सूरज डूबा है जैसे गाने बनाए हैं। रोमांटिक गानों के सरताज शान जब से तेरे नैना.. और चांद सिफारिश.. जैसे गानों में अपनी खनकती आवाज के अनेक अवार्ड जीत चुके है।
पैनल की तीसरी जज रिचा शर्मा की बुलंद आवाज इंडस्ट्री की कई पारंपरिक, मधुर आवाजों को कड़ी टक्कर देती है। रिचा ने मशहूर गाना सजदा व माही वे और पद्मावत की होली गीत जैसे बेहतरीन गानों पर लोगों को झूमने से मजबूर कर दिया है। इस अवसर पर जज अमाल मलिक कहा कि सारेगामापा लिटिल चैंप्स जैसे प्रोग्राम हिस्सा लेना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सीजन मेरे लिए बेहद खास है। टीवी पर पहली बार जज के रूप में आप सभी के सामने आऊंगा। इस शो के कंपोजर और जज के रूप में मेरा ध्यान बच्चों के हुनर को संवारना रहेगा। जज शान ने कहा कि साल 2014-2015 से सारेगामापा लिटिल चैंप्स में जज के रूप में टीवी से जुड़ा हूं।
अब मुझे एक शानदार नए सीजन का इंतजार है। हमारे पास देशभर से असाधारण टैलेंटेड गायक हैं। इन बच्चों को तैयार करने की जिम्मेवारी है। जज रिचा शर्मा ने कहा कि मेरे लिए यह सफर बेहद खास रहा और इससे पहले कि इस शो से विदा होती, मुझे एक बार फिर सारेगामापा लिटिन चैंप्स का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। होस्ट रवि दुबे ने कहा कि यह मेरे लिए घर वापसी की तरह है, क्योंकि इससे पहले भी ज़ी टीवी से जुड़ा हूं। मुझे होस्टिंग करने में भी उतना ही मजा आता है, जितना एक्टिगं में। पिछले सीजन के शो में हेमंत बृजवासी, पवनी पांडे, अज़मत हुसैन, श्रेयन भट्टाचार्य, और अंजली गायप्रवाड़ जैसी बाल प्रतिभाओं को खोजा गया था।
पिछले सीजन में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद सारेगामापा लिटिल चैंप्स एक बार फिर से जी टीवी पर 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। गीत संगीत के साथ बच्चे इस शो के जरिए टीवी स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे। अमूल सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन-7 का प्रसारण सप्ताह में शनिवार और रविवार रात 9 बजे किया जाएगा। इस शो में जज शान मुखर्जी, अमाल मलिक और रिचा शर्मा होंगे। शो की प्रस्तुति रवि दुबे करेंगे। इस अवसर पर जी टीवी बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा कि पिछले सीजन में सारेगामापा लिटिल चैंप्स की फ्रेंचाइजी ने जमकर वाहवाही लूटी थी।
इस सीजन का मंत्र है म्यूजिक से बढ़ेंगे हम। टेलीविजन पर जमाई राजा प्रोग्राम बेहद लोकप्रिय होने के कुछ साल बाद एक बार फिर रवि दुबे का स्वागत करने में खुशी हो रही है। मल्टी टैलेंटेड सिंगर, गीतकार और कंपोजर अमाल मलिक इस सीजन में जज के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। अमाल मलिक ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म जय हो के हिट संगीत, फिल्म खूबसूरत का मशहूर गीत नैना और रॉय का सूरज डूबा है जैसे गाने बनाए हैं। रोमांटिक गानों के सरताज शान जब से तेरे नैना.. और चांद सिफारिश.. जैसे गानों में अपनी खनकती आवाज के अनेक अवार्ड जीत चुके है।
पैनल की तीसरी जज रिचा शर्मा की बुलंद आवाज इंडस्ट्री की कई पारंपरिक, मधुर आवाजों को कड़ी टक्कर देती है। रिचा ने मशहूर गाना सजदा व माही वे और पद्मावत की होली गीत जैसे बेहतरीन गानों पर लोगों को झूमने से मजबूर कर दिया है। इस अवसर पर जज अमाल मलिक कहा कि सारेगामापा लिटिल चैंप्स जैसे प्रोग्राम हिस्सा लेना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सीजन मेरे लिए बेहद खास है। टीवी पर पहली बार जज के रूप में आप सभी के सामने आऊंगा। इस शो के कंपोजर और जज के रूप में मेरा ध्यान बच्चों के हुनर को संवारना रहेगा। जज शान ने कहा कि साल 2014-2015 से सारेगामापा लिटिल चैंप्स में जज के रूप में टीवी से जुड़ा हूं।
अब मुझे एक शानदार नए सीजन का इंतजार है। हमारे पास देशभर से असाधारण टैलेंटेड गायक हैं। इन बच्चों को तैयार करने की जिम्मेवारी है। जज रिचा शर्मा ने कहा कि मेरे लिए यह सफर बेहद खास रहा और इससे पहले कि इस शो से विदा होती, मुझे एक बार फिर सारेगामापा लिटिन चैंप्स का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। होस्ट रवि दुबे ने कहा कि यह मेरे लिए घर वापसी की तरह है, क्योंकि इससे पहले भी ज़ी टीवी से जुड़ा हूं। मुझे होस्टिंग करने में भी उतना ही मजा आता है, जितना एक्टिगं में। पिछले सीजन के शो में हेमंत बृजवासी, पवनी पांडे, अज़मत हुसैन, श्रेयन भट्टाचार्य, और अंजली गायप्रवाड़ जैसी बाल प्रतिभाओं को खोजा गया था।