Hindi News
›
Chandigarh
›
Security increased in Pathankot after two suspects spotted in Jammu region
{"_id":"60d9dcd4b6af2e22512af589","slug":"security-increased-in-pathankot-after-two-suspects-spotted-in-jammu-region","type":"story","status":"publish","title_hn":"पठानकोट में हाई अलर्ट: दो संदिग्ध दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू, कमांडो की एक कंपनी बुलाई गई, रणजीत सागर बांध बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट में हाई अलर्ट: दो संदिग्ध दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू, कमांडो की एक कंपनी बुलाई गई, रणजीत सागर बांध बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 28 Jun 2021 08:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जम्मू कश्मीर में दो संदिग्ध दिखने के बाद पठानकोट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। वहीं कमांडो की एक अतिरिक्त कंपनी भी बुलाई गई है। गांव और शहर में भी चप्पे-चप्पे पर नाके लगाए गए हैं। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है।
पठानकोट में बढ़ाई गई सुरक्षा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब की सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के डोमार इलाके में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद पठानकोट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। पठानकोट पुलिस ने कमांडो फोर्स की एक और कंपनी मंगवाई है। पहले से ही दो कंपनियां यहां तैनात हैं। उधर, एहतियातन पठानकोट के रणजीत सागर बांध की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पर्यटकों के लिए बांध को बंद कर दिया है। इसके अलावा पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन और मामून कैंट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जो जारी रहेंगे। धारकलां तहसील में पड़ने वाले अटल सेतु पुल पर विशेष नाका लगाकर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से जुड़े होने की वजह से इस पुल पर 24 घंटे नाका लगा रहता है लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ा दी गई। दुनेरा चौकी इंचार्ज दिलबाग सिंह ने बताया कि हर गाड़ी की जांच की जा रही है।
सीसीटीवी और क्यूआरटी से आरएसडी की हर गतिविधि पर नजर
रणजीत सागर बांध के जीएम एसके सालूजा ने बताया कि हाई अलर्ट के चलते रणजीत सागर बांध परियोजना की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए परियोजना को बंद किया गया है। यहां कर्मचारियों समेत हर आने-जाने वाले पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा एक पुलिस की क्यूआरटी गाड़ी और एक पेस्को की क्यूआरटी गाड़ी 24 घंटे गश्त कर रही है। पंजाब पुलिस भी दिन-रात अलर्ट मोड पर है। हम लगातार जिला एवं पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं।
संदिग्ध दिखने और जम्मू की घटना के मद्देनजर कमांडो की एक और कंपनी मंगवाई है। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर हाई अलर्ट है। जम्मू से आने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच के बाद उन्हें पठानकोट में प्रवेश दिया जा रहा है। शहर व गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके लगा दिए गए हैं। हमारी लोगों से अपील है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है या फिर कोई लावारिस वस्तु मिलती है तो इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर 112 पर संपर्क करें। - सुरिंदर लांबा, एसएसपी, पठानकोट।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।