पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी के खिलाफ राजनीति जारी है। शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल ने अमृतसर में अटारी बॉर्डर से गोल्डन गेट तक रोष मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने की। रोजाना शाम को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी पर गूंजने वाला गीत रंग दे बसंती चोला शुक्रवार को अमृतसर की सड़कों पर गूंजने लगा।
गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब में सीमा से 50 किलोमीटर तक अधिकार दिए जाने के विरोध में अकाली दल ने अंतरराष्ट्रीय बार्डर अटारी से शुरू करके गोल्डन गेट तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया और अनिल जोशी के साथ मिलकर किया। इसमें बसपा वर्कर भी शामिल रहे।
सुखबीर बादल के नेतृत्व में शिअद वर्करों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय बार्डर से 50 किलोमीटर भीतर तक बीएसएफ को अधिकार क्षेत्र दिए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जब 15 किलोमीटर तक के अधिकार क्षेत्र होने पर बीएसएफ ड्रोन के माध्यम से हथियारों और ड्रग की तस्करी को नहीं रोक पाई तो यह दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिए जाने पर बीएसएफ क्या करेगी।
इस मोटरसाइकिल रैली का समय सुबह का था पर रैली दोपहर को निकाली गई। यह अटारी बॉर्डर से शुरू होकर बाई पास से होते हुए गोल्डन गेट अमृतसर पहुंची। इस रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह राणिके, वीर सिंह लोपोके, अमरपाल सिंह बोनी अजनाला और गुरप्रताप सिंह टक्की, तलबीर गिल के साथ बड़ी संख्या में अकाली और बसपा वर्कर शामिल रहे।
पुलिस के सामने युवकों ने बुलेट से मारे पटाखे
पूर्व डिप्टी सीएम और शिअद के प्रधान सुखबीर बादल के नेतृत्व में अटारी बॉर्डर पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली में बुलेट सवार युवकों ने नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई। भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल और सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मौजूदगी में बुलेट पर रैली में शामिल होने वाले युवकों ने बुलेट से पटाखे मारे। पुलिस अधिकारी बेबसी में यह सब देखते रहे।
विस्तार
पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी के खिलाफ राजनीति जारी है। शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल ने अमृतसर में अटारी बॉर्डर से गोल्डन गेट तक रोष मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने की। रोजाना शाम को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी पर गूंजने वाला गीत रंग दे बसंती चोला शुक्रवार को अमृतसर की सड़कों पर गूंजने लगा।
गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब में सीमा से 50 किलोमीटर तक अधिकार दिए जाने के विरोध में अकाली दल ने अंतरराष्ट्रीय बार्डर अटारी से शुरू करके गोल्डन गेट तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया और अनिल जोशी के साथ मिलकर किया। इसमें बसपा वर्कर भी शामिल रहे।
सुखबीर बादल के नेतृत्व में शिअद वर्करों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय बार्डर से 50 किलोमीटर भीतर तक बीएसएफ को अधिकार क्षेत्र दिए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जब 15 किलोमीटर तक के अधिकार क्षेत्र होने पर बीएसएफ ड्रोन के माध्यम से हथियारों और ड्रग की तस्करी को नहीं रोक पाई तो यह दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिए जाने पर बीएसएफ क्या करेगी।
इस मोटरसाइकिल रैली का समय सुबह का था पर रैली दोपहर को निकाली गई। यह अटारी बॉर्डर से शुरू होकर बाई पास से होते हुए गोल्डन गेट अमृतसर पहुंची। इस रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह राणिके, वीर सिंह लोपोके, अमरपाल सिंह बोनी अजनाला और गुरप्रताप सिंह टक्की, तलबीर गिल के साथ बड़ी संख्या में अकाली और बसपा वर्कर शामिल रहे।
पुलिस के सामने युवकों ने बुलेट से मारे पटाखे
पूर्व डिप्टी सीएम और शिअद के प्रधान सुखबीर बादल के नेतृत्व में अटारी बॉर्डर पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली में बुलेट सवार युवकों ने नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई। भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल और सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मौजूदगी में बुलेट पर रैली में शामिल होने वाले युवकों ने बुलेट से पटाखे मारे। पुलिस अधिकारी बेबसी में यह सब देखते रहे।