यशपाल शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 08 Feb 2020 01:35 AM IST
हिमाचल प्रदेश में 69 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिए जाने को लेकर चल रही दुविधा समाप्त हो गई है। शीघ्र ही केंद्र सरकार प्रदेश को लगभग 25 नए एनएच की सौगात देगी। अन्य सड़कों की व्यवहारिकता देखने के बाद आगे का निर्णय होगा। फिलहाल इन 25 नई सड़कों पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में अमर उजाला से बातचीत के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इनकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजी थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से लगभग 25 एनएच की डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के लिए जिन 69 एनएच की घोषणा की थी, आने वाले समय में उनका सपना साकार होगा।
वह समय-समय पर दिल्ली में इन एनएच को धरातल पर उतारने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से बैठकें करते रहे हैं। प्रदेश की 3226 पंचायतों में से 98 पंचायतें अब भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। अब इनके तहत आने वाले गांवों तक सड़क पहुंचाने में जुटेंगे। अगले कार्यकाल से पहले वह इस लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं। सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होने से पर्यटक भी आकर्षित होंगे।
पूर्व कांग्रेस सरकार के समय 69 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा गडकरी ने की थी। लेकिन, पूर्व सरकार अपने कार्यकाल में इनकी डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को नहीं भेज पाई। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इन सड़क मार्गों की डीपीआर पर काम तेज किया। अधिकांश सड़कों की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी थी, उनमें से पहले चरण में लगभग 25 एनएच प्रदेश को मिलने वाले हैं। मंजूरी के बाद बजट आवंटित होने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
नशे के खिलाफ जनांदोलन जरूरी
उड़ता पंजाब की तर्ज पर उड़ता हिमाचल न बने, इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ जनांदोलन जरूरी है। आम जनता को ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प लेना चाहिए। कानून कितना भी कड़ा बना लें, जब तक जनता इस बुराई के विरुद्ध आगे नहीं आएगी, नशे के कारोबार को नहीं उखाड़ सकते। नशे के कारोबार में लगे प्रदेश व अन्य राज्यों के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाना सबका दायित्व है।
हिमाचल की इन्वेस्टर मीट से पंजाब प्रभावित
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष हताश व निराश है। उसके पास कोई मुद्दा नहीं। वह एक बेवजह का मुद्दा पकड़ते हैं, उसमें हाथ कुछ नहीं लगता, फिर उसे छोड़कर दूसरा पकड़ लेते हैं। हिमाचल के धर्मशाला में कराई गई इन्वेस्टर मीट से पंजाब सरकार भी प्रभावित हुई है। सरकार ने अधिकरियों को हिमाचल का अनुसरण करने को कहा है। उनके अधिकारियों ने सफल आयोजन के बारे में जानकारी भी हासिल की है। जयराम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से प्रदेश को साढ़े दस हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिले हैं, जिन पर जल्दी काम शुरू होगा।
हिमाचल प्रदेश में 69 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिए जाने को लेकर चल रही दुविधा समाप्त हो गई है। शीघ्र ही केंद्र सरकार प्रदेश को लगभग 25 नए एनएच की सौगात देगी। अन्य सड़कों की व्यवहारिकता देखने के बाद आगे का निर्णय होगा। फिलहाल इन 25 नई सड़कों पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में अमर उजाला से बातचीत के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इनकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजी थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से लगभग 25 एनएच की डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के लिए जिन 69 एनएच की घोषणा की थी, आने वाले समय में उनका सपना साकार होगा।
वह समय-समय पर दिल्ली में इन एनएच को धरातल पर उतारने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से बैठकें करते रहे हैं। प्रदेश की 3226 पंचायतों में से 98 पंचायतें अब भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। अब इनके तहत आने वाले गांवों तक सड़क पहुंचाने में जुटेंगे। अगले कार्यकाल से पहले वह इस लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं। सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होने से पर्यटक भी आकर्षित होंगे।