पुलिस भर्ती की प्रेक्टिस के लिए एक्टिवा पर निकली दो दलित बहनों से दो युवकों द्वारा रेप की कोशिश के मामले में नेशनल एससी कमीशन के वाइस चेयरमैन राजकुमार वेरका ने वीरवार को दोनों बहनों का हाल जाना। इस दौरान एससी कमीशन द्वारा दोनों बहनों को हरसंभव सुविधा देने का भरोसा दिया गया।
जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में वेरका ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों आरोपी युवकों पर विभिन्न धाराओं समेत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान रिंकू सिंह (28) निवासी पतारसी और संदीप सिंह (21) गांव बलसूआ राजपुरा के तौर पर हुई है। वेरका ने बताया कि पीड़ितों बहनों को प्रदेश और केंद्र सरकार के राहत फंड से प्रति बहन 1 लाख 90 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसकी 50 प्रतिशत रकम 1-2 दिनों के अंदर जारी हो जाएगी, 25 प्रतिशत रकम चालान पेश करते समय और 25 प्रतिशत रकम बाद में जारी कर दी जाएगी।
सात सितंबर को जिले के गांव की दो सगी बहनें पुलिस प्रेक्टिस के लिए गांव से निकली। लिंक रोड पर दो युवकों ने केबल सड़क की दोनों तरफ बांध दी थी। जैसे ही लड़कियां वहां से गुजरी तो तार उनके गले में फंस गई और वह जमीन पर गिरकर जख्मी हो गई।
युवकों ने एक लड़की को खेतों में घसीटकर उससे रेप की कोशिश की थी। दूसरी बहन ने साहस जुटाकर लोगों की मदद जुटाई तो दोनों युवक वहां से फरार हो गए थे। राहगीरों की मदद से ब्लाक खेड़ा के सरकारी अस्पताल में दोनों बहनों को भर्ती करवाया गया था और उसी दिन राजपुरा पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया था। एक लड़की की सिलेक्शन पंजाब पुलिस में हो चुकी है।
पुलिस भर्ती की प्रेक्टिस के लिए एक्टिवा पर निकली दो दलित बहनों से दो युवकों द्वारा रेप की कोशिश के मामले में नेशनल एससी कमीशन के वाइस चेयरमैन राजकुमार वेरका ने वीरवार को दोनों बहनों का हाल जाना। इस दौरान एससी कमीशन द्वारा दोनों बहनों को हरसंभव सुविधा देने का भरोसा दिया गया।
जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में वेरका ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों आरोपी युवकों पर विभिन्न धाराओं समेत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान रिंकू सिंह (28) निवासी पतारसी और संदीप सिंह (21) गांव बलसूआ राजपुरा के तौर पर हुई है। वेरका ने बताया कि पीड़ितों बहनों को प्रदेश और केंद्र सरकार के राहत फंड से प्रति बहन 1 लाख 90 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसकी 50 प्रतिशत रकम 1-2 दिनों के अंदर जारी हो जाएगी, 25 प्रतिशत रकम चालान पेश करते समय और 25 प्रतिशत रकम बाद में जारी कर दी जाएगी।