पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि पाकिस्तान में भारत के मुकाबले अधिक प्रतिभा है। साथ ही रज्जाक ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तुलना नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों अलग अलग किस्म के खिलाड़ी हैं।
दरअसल, रज्जाक ने 'क्रिकेट पाकिस्तान' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बाबर और विराट कोहली की तुलना के सवाल के जवाब में कहा, 'सबसे पहले हमें ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। आप भारतीय खिलाड़ियों की तुलना पाकिस्तान के खिलाड़ियों से नहीं कर सकते क्योंकि पाकिस्तान में भारत के मुकाबले अधिक प्रतिभा है।'
उन्होंने कहा, 'विराट कोहली और बाबर आजम पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हैं। अगर हम दोनों की तुलना करना चाहते हैं, तो पाकिस्तान और भारत के बीच मैच आयोजित करना महत्वपूर्ण है और फिर तुलना करें कि कौन बेहतर खिलाड़ी हैं।'
रज्जाक ने आगे कहा, 'अगर आप हमारे इतिहास को देखें, तो पाएंगे कि हमारे पास बहुत सारे महान खिलाड़ी हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों में मोहम्मद यूसुफ, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास और इज्जत अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।'
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा, 'विराट कोहली एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी गलत नहीं है लेकिन अगर भारतीय अपने खिलाड़ियों की पाकिस्तान के साथ तुलना नहीं करते हैं, तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए।'