भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर से फेल रहे। मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद वे दूसरी पारी में भी मात्र आठ रन ही बना पाए। स्मिथ का यह एमसीजी के मैदान में दोनों पारियों में मिलाकर सबसे कम स्कोर है।
एकदिवसीय सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले स्मिथ से सभी को टेस्ट श्रृंखला में भी बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वह अभी तक चार पारियों में एक बार भी दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को अभी तक इस सीरीज में ज्यादा देर तक पिच पर टिकने नहीं दिया है, पहले अश्विन ने उन्हें दो बार जहां अपना शिकार बनाया तो वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई।
हालांकि बुमराह ने उन्हें अलग तरीके से अपनी चाल में फंसाया। पारी के 33वें ओवर में बुमराह ने तेज रफ्तार से स्मिथ के लेग साइड की तरफ गेंद डाली, जिसपर हमेशा की तरह स्मिथ ने लेग ग्लांस करना चाहा लेकिन वह चूक गए और गेंद उनके पैड से टकराते हुए गिल्ली पर जा लगी। हालांकि सभी ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील किया लेकिन कप्तान रहाणे ने गिल्ली को गिरते हुए देख लिया था और उन्होंने बुमराह को इस बारे में जानकारी दी।
बता दें कि स्मिथ ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर दो रन बनाए थे जबकि मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ आठ रन बनाए हैं।