Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
AUS vs WI 2nd Test: Pat Cummins Out Of 2nd West Indies Test, Steve Smith To Captain Australia
{"_id":"63905d98daa2e51a9f0c1b8c","slug":"aus-vs-wi-2nd-test-pat-cummins-out-of-2nd-west-indies-test-steve-smith-to-captain-australia","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 07 Dec 2022 03:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कप्तान पैट कमिंस इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। अब एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कप्तान पैट कमिंस इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे। कमिंस जांघ में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और पर्थ में शुरुआती टेस्ट के आखिरी दो दिनों में गेंदबाजी नहीं की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 164 रनों से जीता था। कमिंस ने एडिलेड में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट के लिए फिट होने का भरोसा जताया था, लेकिन समय पर नहीं उबर पाए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- मेडिकल स्टाफ टीम एडिलेड में कमिंस की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कमिंस रिकवर भी कर रहे हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं का माना है कि तेज गेंदबाज मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाया है। ऐसे में उन्हें आराम दिया जाना ही सही विकल्प था। कमिंस पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी कोरोना के संपर्क में आने पर नहीं खेल पाए थे। तब भी उप-कप्तान स्मिथ उस टेस्ट में कप्तान बने थे।
बोलैंड पिछले साल एशेज में खेले थे, लेकिन इस साल लगातार विदेशी दौरों के लिए उनकी अनदेखी की गई। ऑस्ट्रेलिया इस समर पांच टेस्ट खेलेगा, जिसमें से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद तीन मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शामिल हैं। कमिंस इस महीने के अंत में ब्रिसबेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।
कमिंस के बिना भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले गए पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। नाथन ल्यॉन ने दूसरी पारी में 128 रन देकर छह विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट डे-नाइट होगा। डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने सभी नौ पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल की है। इनमें से छह एडिलेड ओवल में खेले गए हैं।
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम भी खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एनक्रमा बोनर चोटिल हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस सप्ताह खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं। वेस्टइंडीज का पेस अटैक भी संघर्ष कर रहा है। काइल मेयर्स (कंधे में खिंचाव) पर्थ की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने में असमर्थ रहे थे, जबकि केमार रोच हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से नहीं खेल रहे हैं। जेडेन सील्स घुटने के दर्द से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।