पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शुक्रवार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पुरस्कारों में वर्ष का सबसे उपयोगी क्रिकेटर चुना गया। इस 26 वर्षीय बल्लेबाज को इसके अलावा सीमित ओवरों का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया है। बाबर ने वन-डे में 110.5 और टी-20 में 55.2 की औसत से रन बनाए। वहीं, इस साल उन्होंने चार टेस्ट मैच खेले, जिसमें 67.6 की औसत से 338 रन बनाए।
उधर, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को साल का टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 302 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 12 शिकार भी किए। बता दें कि बाबर के चोटिल होने के कारण रिजवान टीम की कमान संभाल रहे हैं।
वहीं, फवाद आलम की माउंट मोनगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 102 रन की पारी को साल का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन चुना गया है। 11 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया। 17 वर्षीय टेस्ट तेज गेंदबाज नसीम शाह को इमर्जिंग इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।
नसीम ने आठ टेस्ट मैचों में 20 विकेट चटकाए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। उधर, महिलाओं में ऑलराउंडर आलिया रियाज को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया, जबकि 19 वर्षीय फातिमा सना को महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।