Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
BCCI announce India squad for Australia T20 Series; Pooja Vastrakar unavailable, Sneh Rana out
{"_id":"63899ee4c72777329e73bd36","slug":"bcci-announce-india-squad-for-australia-t20-series-pooja-vastrakar-unavailable-sneh-rana-out","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"India Squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, यह धाकड़ ऑलराउंडर बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
India Squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, यह धाकड़ ऑलराउंडर बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 02 Dec 2022 12:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
स्नेह राणा के अलावा चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे और दयालन हेमलता को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। यह दोनों एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल थीं। इसके अलावा अनकैप्ड अंजलि सरवानी को भी सीनियर टीम में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो गई है। पूजा वस्त्राकर यह सीरीज नहीं खेलेंगी। वहीं, ऑलराउंडर स्नेह राणा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया की टीम में वापसी हो रही है। इन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और एशिया कप से बाहर किया गया था। बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की।
स्नेह राणा के अलावा चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे और दयालन हेमलता को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। यह दोनों एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल थीं। इसके अलावा अनकैप्ड अंजलि सरवानी को भी सीनियर टीम में जगह दी गई है। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू कर सकती हैं। वहीं, देविका वैद्य की भी सीनियर टीम में चार साल बाद वापसी हुई है।
पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा
देविका ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच अप्रैल 2018 में खेला था। वह एक वनडे मैच था। वहीं, उन्होंने पिछला और एकमात्र टी20 नवंबर 2014 में खेला था। हरलीन और यस्तिका को विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। हरलीन ने इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए थे। वहीं, यस्तिका ने एक मैच में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। साथ ही फाइनल में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और चैंपियन बनाया था।
बीसीसीआई ने साथ ही मोनिका पटेल, अरुंधती रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर को नेट बॉलर्स के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहने को कहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत नौ दिसंबर को होगी। पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का अंत 20 दिसंबर को होगा।
टीम इस प्रकार है- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष, हरलीन देओल।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।