Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
BCCI Postponed Under 16 Vijay Merchant Trophy after rise in Covid cases jay shah informed
{"_id":"61cea7fb14a02a71763057b9","slug":"bcci-postponed-under-16-vijay-merchant-trophy-after-rise-in-covid-cases-jay-shah-informed","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Merchant Trophy: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीसीसीआई ने अंडर-16 टूर्नामेंट स्थगित किया, जय शाह ने दी जानकारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Merchant Trophy: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीसीसीआई ने अंडर-16 टूर्नामेंट स्थगित किया, जय शाह ने दी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 31 Dec 2021 12:19 PM IST
सार
बीसीसीआई ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी स्थगित कर दी है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अब तक कोरोना का टीका नहीं लगा है और उनके अंदर संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है।
जय शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अंडर-19 विजय मर्चेंट ट्रॉफी स्थगित कर दी है। यह टूर्नामेंट नौ जनवरी से शुरू होने वाला था। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। इससे पहले ही बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए उम्र से जुड़े नियम में छूट दी थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि विशेषज्ञों से बात करने के बाद मेडिकल टीम और संचालन टीम के विचारों को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के लिए अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।
जय शाह ने इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का मुख्य कारण बताते हुए लिखा कि जिन खिलाड़ियों के इसमें भाग लेना है, उन्हें अब तक कोरोना का टीका नहीं लगा है। उन्होंने आगे लिखा "घरेलू सीजन से पहले हमने कहा था कि हम हर उम्र के खिलाड़ियों के लिए पूरा सीजन रखेंगे। हमने शुरुआत भी बहुत बेहतरीन की थी और 748 मैच पूरे कर लिए थे। अब हमारे सामने फिर से गंभीर समस्या है। पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद युवाओं के बीच कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।"
लापरवाही पड़ सकती है भारी
जय शाह ने अपने पत्र में लिखा कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो हालात काबू से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने लिखा "हम पूरी दुनिया के हालातों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सही कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में तेजी से मामले बढ़ेंगे। हमें हर हाल में सावधानी बरतनी चाहिए और अपने प्रतिभावान खिलाड़ियों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि हम कोरोना की तीसरी लहर से बच सकेंगे और जो भी हमारे नियंत्रण में है, वह करने की कोशिश करेंगे।"
60 खिलाड़ी 16 साल से ज्यादा उम्र के
बीसीसीआई ने इससे पहले बताया था कि बोन टेस्ट में 60 खिलाड़ी 16.5 साल से ज्यादा उम्र के पाए गए थे, लेकिन यह टेस्ट देरी से हुआ था। इस वजह से इन सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी जाएगी।
विस्तार
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अंडर-19 विजय मर्चेंट ट्रॉफी स्थगित कर दी है। यह टूर्नामेंट नौ जनवरी से शुरू होने वाला था। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। इससे पहले ही बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए उम्र से जुड़े नियम में छूट दी थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि विशेषज्ञों से बात करने के बाद मेडिकल टीम और संचालन टीम के विचारों को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के लिए अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।
विज्ञापन
जय शाह ने इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का मुख्य कारण बताते हुए लिखा कि जिन खिलाड़ियों के इसमें भाग लेना है, उन्हें अब तक कोरोना का टीका नहीं लगा है। उन्होंने आगे लिखा "घरेलू सीजन से पहले हमने कहा था कि हम हर उम्र के खिलाड़ियों के लिए पूरा सीजन रखेंगे। हमने शुरुआत भी बहुत बेहतरीन की थी और 748 मैच पूरे कर लिए थे। अब हमारे सामने फिर से गंभीर समस्या है। पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद युवाओं के बीच कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।"
लापरवाही पड़ सकती है भारी
जय शाह ने अपने पत्र में लिखा कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो हालात काबू से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने लिखा "हम पूरी दुनिया के हालातों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सही कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में तेजी से मामले बढ़ेंगे। हमें हर हाल में सावधानी बरतनी चाहिए और अपने प्रतिभावान खिलाड़ियों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि हम कोरोना की तीसरी लहर से बच सकेंगे और जो भी हमारे नियंत्रण में है, वह करने की कोशिश करेंगे।"
60 खिलाड़ी 16 साल से ज्यादा उम्र के
बीसीसीआई ने इससे पहले बताया था कि बोन टेस्ट में 60 खिलाड़ी 16.5 साल से ज्यादा उम्र के पाए गए थे, लेकिन यह टेस्ट देरी से हुआ था। इस वजह से इन सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी जाएगी।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।