भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक खेली जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जारी होने वाले नियमों का इंतजार कर रही है। इससे ही साउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के ड्रॉ होने की स्थिति में क्या होगा? मैच बारिश की बलि चढ़ गया तो क्या होगा? इन सवालों का जवाब मिल सकेगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम को अभी प्लेइंग कंडिशंस (मैच से जुड़ी परिस्थितियो संबंधी नियम और शर्तों) का इंतजार है। आईसीसी अगले कुछ दिनों में इन नियमों को जारी करेगी। टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने कहा कि यह एक और द्विपक्षीय सीरीज या टेस्ट मैच नहीं है। इसलिए हमें मैच की स्थिति और समस्या आने पर उसके समाधान के बारे में जानने की जरूरत है। हम तीन बातों का समाधान चाहते हैं।
क्वारंटीन रहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट के दौरान साउथम्पटन में क्वारंटीन पर रहेगी। भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में लंदन पहुंचने के बाद, तुरंत साउथम्पटन के लिए रवाना होने की उम्मीद है। टीम एजियास बाउल में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान क्वारंटीन में होगी।
विस्तार
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक खेली जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जारी होने वाले नियमों का इंतजार कर रही है। इससे ही साउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के ड्रॉ होने की स्थिति में क्या होगा? मैच बारिश की बलि चढ़ गया तो क्या होगा? इन सवालों का जवाब मिल सकेगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम को अभी प्लेइंग कंडिशंस (मैच से जुड़ी परिस्थितियो संबंधी नियम और शर्तों) का इंतजार है। आईसीसी अगले कुछ दिनों में इन नियमों को जारी करेगी। टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने कहा कि यह एक और द्विपक्षीय सीरीज या टेस्ट मैच नहीं है। इसलिए हमें मैच की स्थिति और समस्या आने पर उसके समाधान के बारे में जानने की जरूरत है। हम तीन बातों का समाधान चाहते हैं।
क्वारंटीन रहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट के दौरान साउथम्पटन में क्वारंटीन पर रहेगी। भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में लंदन पहुंचने के बाद, तुरंत साउथम्पटन के लिए रवाना होने की उम्मीद है। टीम एजियास बाउल में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान क्वारंटीन में होगी।