Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Guinness World Record for biggest crowd attendance in T20; IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals
{"_id":"63836da81e4a133ee466c180","slug":"guinness-world-record-for-biggest-crowd-attendance-in-t20-ipl-2022-final-gujarat-titans-vs-rajasthan-royals","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Record: टी20 में सर्वाधिक दर्शकों की मौजूदगी का गिनीज रिकॉर्ड इस स्टेडियम के नाम, IPL फाइनल के नाम खास उपलब्धि","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Record: टी20 में सर्वाधिक दर्शकों की मौजूदगी का गिनीज रिकॉर्ड इस स्टेडियम के नाम, IPL फाइनल के नाम खास उपलब्धि
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Nov 2022 07:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता एक लाख 10 हजार दर्शकों की है, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से लगभग 10,000 अधिक है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इस साल आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी। गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता एक लाख 10 हजार दर्शकों की है, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से लगभग 10,000 अधिक है। एमसीजी की क्षमता एक लाख 24 दर्शकों की है। 29 मई 2022 को आईपीएल के फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान को सात विकेट से हराया था। इस मैच को देखने 1,01,566 लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे।
शाह ने ट्वीट किया- मुझे गर्व और खुशी है कि जीसीए मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार।
मोटेरा स्टेडियम को 1982 में बनाया गया था। वहीं, 2021 में इसका पुनर्निर्माण हुआ। 2021 में ही इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया। आईपीएल फाइनल के साथ-साथ यहां सेकेंड क्वालिफायर भी खेला गया था। अगले आईपीएल में यह स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम स्टेडियम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।