Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
ICC T20 World Cup: No Indian Included in ICCs Team of Tournament as Babar Named Captain
{"_id":"61923bd1e05fee6fcf3c591c","slug":"icc-t20-world-cup-no-indian-included-in-iccs-team-of-tournament-as-babar-named-captain","type":"story","status":"publish","title_hn":"ICC Team Of the Tournament: बाबर को कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी, किसी भारतीय को जगह नहीं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC Team Of the Tournament: बाबर को कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी, किसी भारतीय को जगह नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 15 Nov 2021 04:22 PM IST
सार
ज्यूरी ने इसमें भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। वहीं, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिक नॉर्टजे, श्रीलंका के चरिथ असालंका और वानिंदु हसारंगा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रहे।
टी-20 विश्व कप: टीम ऑफ द टूर्नामेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को टी-20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का एलान किया। इसमें दुनिया की सभी टीमों से खिलाड़ियों को चुना गया है। सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी को इसमें जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।
टीम में छह विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ज्यूरी ने इसमें भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। वहीं, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिक नॉर्टजे, श्रीलंका के चरिथ असालंका और वानिंदु हसारंगा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रहे।
टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के जोस बटलर को दी गई है। वहीं, मध्यक्रम में पाकिस्तान के बाबर आजम, श्रीलंका के चरिथ असालंका, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और इंग्लैंड के मोईन अली हैं। टीम में सिर्फ दो ऑलराउंडर को जगह दी गई है। इसमें मोईन के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा हैं।
स्पिन का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के हाथों में होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 12वें खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है। शाहीन ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।
टीम को चुनने वाली ज्यूरी में शामिल वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि टीम चयन को लेकर पेनल के बीच काफी बातचीत हुई और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया गया। पेनल इस टीम चयन की सराहना करता है। 12 खिलाड़यों को चुनने के निकालना काफी कठिन था। टीम का चयन सुपर-12 और उसके बाद के प्रदर्शन को देखकर हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को टी-20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का एलान किया। इसमें दुनिया की सभी टीमों से खिलाड़ियों को चुना गया है। सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी को इसमें जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।
विज्ञापन
टीम में छह विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ज्यूरी ने इसमें भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। वहीं, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिक नॉर्टजे, श्रीलंका के चरिथ असालंका और वानिंदु हसारंगा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रहे।
टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के जोस बटलर को दी गई है। वहीं, मध्यक्रम में पाकिस्तान के बाबर आजम, श्रीलंका के चरिथ असालंका, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और इंग्लैंड के मोईन अली हैं। टीम में सिर्फ दो ऑलराउंडर को जगह दी गई है। इसमें मोईन के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा हैं।
स्पिन का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के हाथों में होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 12वें खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है। शाहीन ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।
टीम को चुनने वाली ज्यूरी में शामिल वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि टीम चयन को लेकर पेनल के बीच काफी बातचीत हुई और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया गया। पेनल इस टीम चयन की सराहना करता है। 12 खिलाड़यों को चुनने के निकालना काफी कठिन था। टीम का चयन सुपर-12 और उसके बाद के प्रदर्शन को देखकर हुआ है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।