01:43 PM, 19-Jan-2021
पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
01:38 PM, 19-Jan-2021
टेस्ट रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने 117.65 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है।
01:35 PM, 19-Jan-2021
BCCI देगी पांच करोड़ का बोनस
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से गदगद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 5 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है।
01:15 PM, 19-Jan-2021
गाबा पर बोला धावा
01:11 PM, 19-Jan-2021
भारत तीन विकेट से जीता मैच
गाबा में पहली बार भारत जीता। इस असंभव लक्ष्य को दिलेरी से पाया। ऋषभ पंत ने अपने दम पर जीत तक पहुंचाया।
01:06 PM, 19-Jan-2021
बड़ा शॉट मारने की फिराक में शार्दुल ठाकुर आउट
96.4 ओवर में जोश हेजलवुड को पारी का अपना पहला विकेट मिला।
01:01 PM, 19-Jan-2021
चार ओवर में 10 रन चाहिए
शार्दुल ठाकुर नए बल्लेबाज। पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ठाकुर अब पंत का साथ देने आए।
12:59 PM, 19-Jan-2021
वाशिंगटन सुंदर क्लीन बोल्ड
निर्णायक समय पर वाशिंगटन सुंदर ने अपना विकेट फेंका। इस शॉट की कोई जरूरत नहीं थी। नाथन लियोन को रिवर्स स्विप मारने के चक्कर में सुंदर क्लीन बोल्ड हुए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे इस खिलाड़ी ने 29 गेंद में 22 रन बनाए। इस पारी में दो चौके और एक छक्का भी लगाया।
12:55 PM, 19-Jan-2021
अब पांच ओवर में 15 रन चाहिए
भारतीय टीम गाबा में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हार देने के करीब। ऋषभ पंत 76 और वाशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12:44 PM, 19-Jan-2021
पिछले दो ओवर में 26 रन आए
भारतीय टीम अब इस टेस्ट मैच को टी-20 फॉर्मेट में खेल रही है। 94 ओवर में स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 304 रन हो चुका है। वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत सिर्फ चौके छक्के ही मार रहे हैं।
12:39 PM, 19-Jan-2021
48 गेंद में 50 रन चाहिए
12:26 PM, 19-Jan-2021
सुंदर का पहला चौका
पहली पारी के हीरो रहे स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का शानदार चौका। 88.5 ओवर में ऊपर की ओर टॉस की गई बॉल को मिड ऑफ की ओर शानदार पंच। अब 11 ओवर में 55 रन चाहिए।
89 ओवर के बाद 275/5 ऋषभ पंत (58) और वाशिंगटन सुंदर (7)
12:17 PM, 19-Jan-2021
भारत का पांचवां विकेट गिरा
मयंक अग्रवाल 15 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। ठीक एक गेंद पहले पैट कमिंस ने उनके खिलाफ रिव्यू गंवाया था, लेकिन तुरंत बाद शॉट लगाने के प्रयास में अग्रवाल ने अपना विकेट फेंका।
87 ओवर के बाद 265/5 ऋषभ पंत (57) और वाशिंगटन सुंदर (0)
12:14 PM, 19-Jan-2021
जीत की ओर हिंदुस्तान
भारत चार विकेट खोकर 265 रन बना चुका है। 14 ओवर में जीत के लिए 63 रन चाहिए। ऋषभ पंत 57 और मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
12:10 PM, 19-Jan-2021
15 ओवर में 69 रन चाहिए