भारत और इंग्लैंड के बीच 12 फरवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान के पास पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।
इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए 145 रन की दरकार है। भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में अगर वो ऐसा करने में सफल होते हैं तो पाकिस्तान के बाबर आजम का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मलान ने अब तक 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 855 रन बनाए हैं।
मलान फिर सबसे तेज 1000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बाबर आजम ने 26 पारियों में हजार रन का आंकड़ा पार किया था और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 27 पारियों में यह कमाल किया था।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मलान के पास अभी सात पारियां हैं। बता दें कि डेविड मलान आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं।