Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
India vs New Zealand 1st Test: Umesh Yadav's form has been tremendous in Indian home soil after 2018 , can be included in Playing 11 For Kanpur Test
{"_id":"619e669f79698f27a94acb25","slug":"india-vs-new-zealand-1st-test-umesh-yadav-s-form-has-been-tremendous-in-indian-home-soil-after-2018-can-be-included-in-playing-11-for-kanpur-test","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ 1st Test: 2018 के बाद जबरदस्त रहा है उमेश यादव का फॉर्म, कानपुर टेस्ट में किया जा सकता है शामिल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ 1st Test: 2018 के बाद जबरदस्त रहा है उमेश यादव का फॉर्म, कानपुर टेस्ट में किया जा सकता है शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 24 Nov 2021 09:52 PM IST
सार
कप्तान अजिंक्य रहाणे और हेड कोच राहुल द्रविड़ उमेश यादव को तरजीह दे सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उमेश ने 2018 के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। भारत हो या कोई दूसरा देश उमेश हर जगह कामयाब रहे हैं।
उमेश यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज वाली रणनीति से उतर सकता है। भारतीय उप-महाद्वीप पर तेज गेंदबाजों का महत्व कुछ खास नहीं होता।
उनकी जगह स्पिनर्स को ज्यादा महत्व दिया जाता है, क्योंकि पिच पर स्पिनर्स को मदद करती है। हालांकि, रिवर्स स्विंग से तेज गेंदबाज भी भारत में विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज में से किसी दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
भारत में उमेश यादव का प्रदर्शन (टेस्ट में)
2018 से पहले
2018 के बाद
21
मैच
7
577.2
ओवर
154.3
58
विकेट
38
31.53
औसत
13.86
59.7
स्ट्राइक रेट
24.3
कप्तान अजिंक्य रहाणे और हेड कोच राहुल द्रविड़ उमेश यादव को तरजीह दे सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उमेश ने 2018 के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। भारत हो या कोई दूसरा देश उमेश हर जगह कामयाब रहे हैं। पिछले छह साल में भारतीय तेज गेंदबाजी में काफी सुधार आया है, जिसकी वजह से टीम अपने देश से बाहर जाकर भी जीती है।
इसका नतीजा है कि टीम इंडिया 2012-13 के बाद से अपने घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। इसकी शुरुआत 2012-13 में भारत के ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराने के बाद हुई थी। भारत में एक गेंदबाज जो सबसे ऊपर रहा है, वह है उमेश यादव। उमेश के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के आने से कॉम्पिटीशन बढ़ गया है।
2018 के बाद अपने देश में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (कम से कम 100 ओवर)
गेंदबाज
मैच
ओवर
विकेट
स्ट्राइक रेट
उमेश यादव (भारत)
7
154.3
38
24.3
डुएन ओलिवियर (दक्षिण अफ्रीका)
5
139.0
31
26.9
अक्षर पटेल (भारत)
3
127.4
27
28.3
काइल जेमीसन (न्यूजीलैंड)
6
200.2
36
33.3
मोहम्मद शमी (भारत)
6
134.2
24
33.5
बुमराह और शमी ही ईशांत के पार्टनर्स बनकर मैदान पर उतर रहे थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह और शमी को आराम दिया गया है। ऐसे में उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। उमेश के फॉर्म का इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि इसी साल इंग्लैंड में उन्होंने ओवल टेस्ट में छह विकेट लिए थे। इसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड पर भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई थी।
2018 के बाद से उमेश ने भारत के लिए अपने देश में सात टेस्ट खेले हैं और उनका विकेट लेने का औसत 13.86 है और स्ट्राइक रेट 24.3 है। यानी उमेश अपने देश में टेस्ट में हर 24.3 गेंदों पर विकेट लेते हैं। उनके सात टेस्ट में कुल 38 विकेट हैं। 2018 से पहले उमेश ने भारत में 21 टेस्ट खेले थे और 58 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 59.7 रहा था। उमेश ने भारत में कुल 28 टेस्ट में 45.7 के स्ट्राइक रेट से 96 विकेट लिए हैं।
भारत में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (कम से कम 300 ओवर)
गेंदबाज
मैच
ओवर
विकेट
स्ट्राइक रेट
मोहम्मद शमी (भारत)
16
438.4
62
42.4
उमेश यादव (भारत)
28
731.5
96
45.7
आर अश्विन (भारत)
47
2280.4
286
47.8
कपिल देव (भारत)
65
2035.1
219
55.7
जवागल श्रीनाथ (भारत)
32
1005.0
108
55.8
भारत में गेंदबाजी (गेंदबाज ने कम से कम 300 ओवर फेंके हों) में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट के मामले में उमेश का नंबर मोहम्मद शमी के बाद आता है। शमी ने घरेलू मैदान पर 16 टेस्ट में 42.4 के स्ट्राइक रेट से 62 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने भारत में 47 टेस्ट में 47.8 के स्ट्राइक रेट से 286 विकेट चटकाए हैं।
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज वाली रणनीति से उतर सकता है। भारतीय उप-महाद्वीप पर तेज गेंदबाजों का महत्व कुछ खास नहीं होता।
उनकी जगह स्पिनर्स को ज्यादा महत्व दिया जाता है, क्योंकि पिच पर स्पिनर्स को मदद करती है। हालांकि, रिवर्स स्विंग से तेज गेंदबाज भी भारत में विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज में से किसी दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
भारत में उमेश यादव का प्रदर्शन (टेस्ट में)
2018 से पहले
2018 के बाद
21
मैच
7
577.2
ओवर
154.3
58
विकेट
38
31.53
औसत
13.86
59.7
स्ट्राइक रेट
24.3
कप्तान अजिंक्य रहाणे और हेड कोच राहुल द्रविड़ उमेश यादव को तरजीह दे सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उमेश ने 2018 के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। भारत हो या कोई दूसरा देश उमेश हर जगह कामयाब रहे हैं। पिछले छह साल में भारतीय तेज गेंदबाजी में काफी सुधार आया है, जिसकी वजह से टीम अपने देश से बाहर जाकर भी जीती है।
इसका नतीजा है कि टीम इंडिया 2012-13 के बाद से अपने घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। इसकी शुरुआत 2012-13 में भारत के ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराने के बाद हुई थी। भारत में एक गेंदबाज जो सबसे ऊपर रहा है, वह है उमेश यादव। उमेश के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के आने से कॉम्पिटीशन बढ़ गया है।
2018 के बाद अपने देश में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (कम से कम 100 ओवर)
गेंदबाज
मैच
ओवर
विकेट
स्ट्राइक रेट
उमेश यादव (भारत)
7
154.3
38
24.3
डुएन ओलिवियर (दक्षिण अफ्रीका)
5
139.0
31
26.9
अक्षर पटेल (भारत)
3
127.4
27
28.3
काइल जेमीसन (न्यूजीलैंड)
6
200.2
36
33.3
मोहम्मद शमी (भारत)
6
134.2
24
33.5
बुमराह और शमी ही ईशांत के पार्टनर्स बनकर मैदान पर उतर रहे थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह और शमी को आराम दिया गया है। ऐसे में उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। उमेश के फॉर्म का इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि इसी साल इंग्लैंड में उन्होंने ओवल टेस्ट में छह विकेट लिए थे। इसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड पर भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई थी।
2018 के बाद से उमेश ने भारत के लिए अपने देश में सात टेस्ट खेले हैं और उनका विकेट लेने का औसत 13.86 है और स्ट्राइक रेट 24.3 है। यानी उमेश अपने देश में टेस्ट में हर 24.3 गेंदों पर विकेट लेते हैं। उनके सात टेस्ट में कुल 38 विकेट हैं। 2018 से पहले उमेश ने भारत में 21 टेस्ट खेले थे और 58 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 59.7 रहा था। उमेश ने भारत में कुल 28 टेस्ट में 45.7 के स्ट्राइक रेट से 96 विकेट लिए हैं।
भारत में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (कम से कम 300 ओवर)
गेंदबाज
मैच
ओवर
विकेट
स्ट्राइक रेट
मोहम्मद शमी (भारत)
16
438.4
62
42.4
उमेश यादव (भारत)
28
731.5
96
45.7
आर अश्विन (भारत)
47
2280.4
286
47.8
कपिल देव (भारत)
65
2035.1
219
55.7
जवागल श्रीनाथ (भारत)
32
1005.0
108
55.8
भारत में गेंदबाजी (गेंदबाज ने कम से कम 300 ओवर फेंके हों) में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट के मामले में उमेश का नंबर मोहम्मद शमी के बाद आता है। शमी ने घरेलू मैदान पर 16 टेस्ट में 42.4 के स्ट्राइक रेट से 62 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने भारत में 47 टेस्ट में 47.8 के स्ट्राइक रेट से 286 विकेट चटकाए हैं।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।