Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs NZ 2nd ODI Weather: India vs New Zealand Hamilton Weather Forecast Seddon Park Stadium Pitch Report
{"_id":"638202dd6359c63e5220937d","slug":"india-vs-new-zealand-2nd-odi-2022-hamilton-weather-forecast-seddon-park-stadium-pitch-report-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: हैमिल्टन में 13 साल से नहीं जीता भारत, बारिश डाल सकती है खलल, टॉस भी रहेगा अहम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: हैमिल्टन में 13 साल से नहीं जीता भारत, बारिश डाल सकती है खलल, टॉस भी रहेगा अहम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैमिल्टन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 26 Nov 2022 05:43 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Hamilton Weather Forecast, India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे फॉर्मेट में 111 बार आमने-सामने आई हैं। भारत ने इसमें से 55 मैच जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। एक मैच टाई रहा और पांच मुकाबले बेनतीजे रहे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को हैमिल्टन के सेडोन पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में रविवार को होने वाला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है। सेडोन पार्क में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।
टीम इंडिया ने यहां सात वनडे खेले हैं और उसे छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, भारतीय टीम को यहां एकमात्र जीत 2009 में मिली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था। 2009 के बाद से भारतीय टीम ने यहां लगातार चार मैच गंवाए हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे फॉर्मेट में 111 बार आमने-सामने आई हैं। भारत ने इसमें से 55 मैच जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। एक मैच टाई रहा और पांच मुकाबले बेनतीजे रहे। भारत ऐसी पहली टीम है जिसके खिलाफ न्यूजीलैंड ने वनडे में 50 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच वनडे मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को पांचों मैच में हराया है।
हैमिल्टन के सेडोन पार्क में टॉस फैक्टर भी अहम रहता है। यहां खेले गए 37 वनडे मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैचों में जीती है। वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 22 मैचों में जीत हासिल हुई है। दो मैच बेनतीजे रहे हैं। ऐसे में कप्तान धवन उम्मीद कर रहे होंगे कि सिक्का का फैसला उनके पक्ष में आए। सेडोन पार्क में दो बार 300+ का टारगेट चेज हो चुका है।
मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना है। मौसम बताने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे और हैमिल्टन के समयानुसार दोपहर ढाई बजे 40 से 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। स्थानीय समयानुसार दोपहर दो से तीन, शाम पांच से छह और रात सात से आठ बजे के बीच 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश की संभावना है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।